हवाई यात्राओं के महंगे किराए पर लगेगी लगाम? संसदीय समिति ने 5 अप्रैल को बुलाई बैठक

एयरलाइंस के बढ़ते किराए को लेकर संसदीय समिति ने एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में निजी एयरलाइंस और प्राईवेट एयरपोर्ट ऑपरेटरों के एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. यह बैठक 5 अप्रैल को होनी है.

Advertisement
एयरलाइंस के बढ़ते किराए पर अंकुश लगाने की तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीर) एयरलाइंस के बढ़ते किराए पर अंकुश लगाने की तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

हवाई टिकटों के महंगे दाम और कुछ हवाई रूट पर किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर 5 अप्रैल को संसदीय समिति की बैठक होनी है. संसदीय समिति ने निजी एयरलाइंस और प्राईवेट एयरपोर्ट ऑपरेटरों के एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को इस संबंध में राय जानने के लिए बुलाया है.

इस मामले पर ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति हवाई किराए को तय करने को लेकर ये बैठक करेगी. गौरतलब है कि एक संसदीय समिति ने हवाई किराए की अपर और लोअर लिमिट तय करने की सिफारिश की थी.

Advertisement

हवाई किराए को रेग्युलेट करने पर जोर 

बता दें कि संसदीय समिति का कहना है कि एयरलाइंस के मुनाफे के साथ यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि यात्रियों की जेब पर ज्यादा भार न पड़े. समिति का मानना है कि कमर्शियलाईजेशन के नाम पर हवाई यात्रियों को लूटा नहीं जाना चाहिए.

प्राइसिंग मैकेनिज्म तैयार किया जाए

स्थाई समिति ने मंत्रालय से कहा है कि वो हवाई किराए तय करने के लिए ऐसा प्राइसिंग मैकेनिज्म तैयार करे जिससे यात्रियों से भारी भरकम किराया ना वसूला जा सके. संसदीय समिति ने एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए को हवाई किराया रेग्युलेट करने का अधिकार सौंपे जाने की भी सिफारिश की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement