Vande Mataram Lok Sabha Debate: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सदन में बिलों पर चर्चाएं जारी हैं. इस बीच SIR, BLO की मौतों का मुद्दा, इंडिगो संकट और प्रदूषण का मुद्दा हावी रहा. पीएम मोदी ने संसद में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि आज हम इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, जब संसद में इसकी चर्चा चल रही है. उन्होंने इस विषय पर जोरदार भाषण दिया और इसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, अखिलेश यादव, अनुराग ठाकुर ने अपने-अपने पक्ष रखे. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी इस मुद्दे पर अपने तर्क रख रही हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा- नेहरू, परिवारवाद पर चर्चा कर लें एक बार. इसके बाद मंहगाई, बेरोजगारी समेत दूसरे जरूरी मुद्दों पर चर्चा करें. प्रियंका के इतना कहने पर सदन में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई. स्पीकर ने कहा- बिना तथ्यों के चर्चा करें. फिर प्रियंका ने कहा- ये इतने सालों से हम पर बिना तथ्यों के हमला करते आए हैं. सरकार देश की असलियत छुपाना चाहती है. इसलिए वंदे मातरम् पर चर्चा करना चाहती है.
प्रियंका गांधी ने कहा वंदे मातरम के इस स्वरूप पर सवाल उठाना, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया, वह उन महान विभूतियों का अपमान है. प्रियंका गांधी ने रविंद्र नाथ ठाकुर, महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, भीमराव अंबेडकर जैसे विभूतियों का अपमान है.
हमारे प्रधानमंत्री महोदय 12 साल से प्रधानमंत्री हैं, लगभग उतने ही साल पंडित नेहरू ने जेल में बिताए. पंडित नेहरू ने देश की आजादी के लिए 12 साल जेल में बिताए. फिर 17 साल वो प्रधानमंत्री भी रहे. पंडित नेहरू के अपमान के लिए आपके मन में जितनी चीजें उन सभी को जमा कर लीजिए, फिर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से लंबी चर्चा कर लीजिए. लेकिन जनता से हमे जिस काम के लिए यहां भेजा है, उस पर बात कीजिए. बेरोजगारी, गरीबी, प्रदूषण... इन पर बात क्यों नहीं होती है?
प्रियंका गांधी ने कहा- हमारे पीएम 12 सालों से इस सदन में है. मैं 12 महीनों से हूं, मेरी सलाह है कि उन्होंने बताया था कि विपक्ष ने उनके अपनाने की लिस्ट बनाई थी. मैं उनसे कहती हूं वे नेहरू जी की गलतियों की एक लिस्ट बना दें. हम उन पर चर्चा करेंगे. 20 घंटे 40 घंटे, लेकिन इस सदन का कीमती समय बर्बाद नहीं करें.
उन्होंने आगे कहा कि अगर नेहरू ने ISRO नहीं बनाया होता तो आज बंगाल यहां नहीं होता. अगर DRDO नहीं बनाते तो तेजस कहां बनता. AIIMS नहीं बनाते तो कोविड में लोगों का इलाज कहां होता. देश की सेवा करते नेहरू ने दम तोड़ा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने यह गीत गाया. 1905 में रवींद्रनाथ टैगोर ये गीत गाते हुए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई में उतरे. ये गीत मातृभूमि के लिए मर मिटने की भावना को जगाता है. 1930 के दशक में सांप्रदायिक की राजनीति उभरी तब ये गीत विवादित होने लगा. उन्होंने आगे कहा कि 1937 में नेताजी कोलकाता में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन कर रहे थे. 20 अक्टूबर का लेटर उन्होंने सुनाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने नेहरू को एक चिठ्ठी लिखी थी, इसका पीएम मोदी ने जिक्र नहीं किया.
प्रियंका ने कहा कि हम देश के लिए हैं, आप चुनाव के लिए हैं. 17 अक्टूबर को चिठ्ठी के जवाब में नेहरू ने 20 अक्टूबर की चिठ्ठी में लिखा- मैंने तय किया है कि मैं 25 अक्टूबर कोलकाता आऊंगा, टैगोर से मिलूंगा. 28 अक्टूबर को कांग्रेस ने वंदे मातरम् को राष्ट्रगीत घोषित किया. इस कार्यसमिति की बैठक में सभी महापुरुष मौजूद थे. सभी इस प्रस्ताव से खुश थे. सहमत थे.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- आज इस चर्चा को पीएम ने शुरू किया. भाषण दिया- कहने में कोई झिझक नहीं है कि भाषण अच्छा देते हैं, बस थोड़ा लंबा है. बस एक कमजोरी है उनकी- तथ्यों के मामले में कमजोर हो जाते हैं. मैं तो जनता की प्रतिनिधि हूं कलाकार नहीं हूं. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि- 'तथ्यों को तथ्य के रूप में सदन में रखना चाहती हूं. वंदे मातरम् की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने कहा 1896 में रवींद्र नाथ ने ये एक अधिवेशन में ये गीत गायाय ये अधिवेशन कांग्रेस का था. वंदे मातरम् की क्रोनॉलॉजी में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने पहले दो अंतरे लिखे. 1882 में उपन्यास आनंदमठ प्रकाशित किया, इसमें चार अंतरे और जोड़े गए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि 'आपका मकसद है इसी अतीत में मंडराते रहें. जो हो चुका है, जो बीत चुका है, ये सरकार वर्तमान, भविष्य की ओर देखना नहीं चाहते. आज मोदी जी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे. उन्होंने आगे कहा- ये दिखने लगा है. इनकी नीतियां देश को कमजोर कर रही हैं. सत्ता पक्ष के लोग भी इससे सहमत हैं, इसलिए चुप हैं. देश को लोग तमाम समस्याओं से घिरे हैं. इनके पास इसका हल नहीं है. कल समय आ रहा है चुनाव पर चर्चा होगी, उस पर भी बोलेंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा- ये गीत 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है. देश क लोगों के दिल में बसा है. 75 साल से ये देश में है. आज इस पर बहस की चर्चा क्यों हो रही है. मकसद क्या है इसका. जनता का विश्वास, दायित्व उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी हम कैसे निर्वाहन कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा- आपने बहस मांगी है. आप इलेक्टोरल रिफॉर्म की बहस नहीं मान रहे थे.इसकी वजह क्या है. हम क्यों आज ये बहस कर रहे हैं. राष्ट्रगीत पर क्यों बहस कर रहे हैं.
बहस का कारण- बंगाल का चुनाव है. दूसरा मकसद- जिन्होंने स्वतंत्रता की आजादी लड़ी, सरकार उन पर नए आरोप लादना चाहती है. प्रियंका गांधी ने इशारों में सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह चर्चा कराई जा रही है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- हमारे संसद में राष्ट्रीय गीत पर चर्चा हो रही है. जो एक भावना के ऊपर है. जब हम वंदे मातरम् का नाम लेते हैं. तो वही भावना उजागर होती है. स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है. उसका साहस, बल, नैतिकता याद दिलाता है. ब्रिटिश साम्राज्य इसके सामने झुका,
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- एक समय वो था जब वंदे मातरम् का शताब्दी वर्ष था. उस समय आपातकाल लगाकर देश को अंधकार में डालने का काम किया गया. उन्होंने आगे कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के संविधान को तार-तार करने का काम किया था. उस समय तो चर्चा भी नहीं हो पाई थी. आज पीएम मोदी ने अपने भाषण में वंदे मातरम् का इतिहास और महत्व को देश के सामने रखा है.
अरविंद सावंत (शिवसेना–UBT) ने कहा कि इस चर्चा में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है. जब मैं स्कूल में था, तब वंदे मातरम्, जन गण मन, और झंडा ऊंचा रहे हमारा, ये गीत हर जगह गाए जाते थे. आरएसएस, भाजपा पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि कुछ संगठनों ने 50 सालों तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया. अब इन लोगों का नया प्रेम जागा है.
वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं? अगर इस इतिहास से प्रदुषण कम होता है तो इतिहास पढ़ाइए... आज एयरपोर्ट पर जो लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है, 4 गुना कीमत पर जाना पड़ रहा है, क्या इस भाषण से इन मुद्दों का समाधान हो रहा है?... वंदे मातरम् हमने भी पढ़ा है... लेकिन उसकी आड़ में आप सिर्फ एक पार्टी पर दोषारोपण कर रहे हैं और वर्तमान में जो हो रहा है जिस तरह प्रदूषण है, एयरपोर्ट पर समस्या है उसपर जवाब क्यों नहीं दे रहे?..."
कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने भारत के मुसलमानों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे वंदे मातरम गीत का विरोध न करें, क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सनातन और हिंदू धर्म के बीच कोई संबंध नहीं है. सनातन धर्म का मतलब ब्राह्मणवादी विचारधारा है, जबकि हिंदू धर्म एक उदार आस्था है. संतों के अनुसार, हिंदू धर्म सबको साथ लेकर चलने वाला धर्म है, जबकि सनातन धर्म जाति व्यवस्था को बढ़ावा देता है और मनुवादी सोच को दिखाता है.
TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में कहा कि PM मोदी ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को 'बंकिम दा' कहा है. हमें इस पर आपत्ति है. बंगाली लोग इस तरह का कैज़ुअल लहजा बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा में DMK के सांसद ए राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल किया कि वंदे मातरम पर विभाजन किसने पैदा किया? ए राजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'विभाजन आपके पूर्वजों ने पैदा किया, मुसलमानों ने नहीं.'
ए राजा ने कहा कि 'इतिहास में ऐसे कारण मौजूद हैं जिनसे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वंदे मातरम केवल ब्रिटिशों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि मुसलमानों के खिलाफ भी निर्देशित था.'
ए राजा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया था कि वंदे मातरम के खिलाफ जो विरोध था, उसे साम्प्रदायिक ताकतों ने जानबूझकर पैदा किया था. उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन नेहरू ने यह भी स्वीकार किया था कि वंदे मातरम को लेकर आपत्तियों में कुछ आधार था और यह उन लोगों को प्रभावित कर सकता था जो साम्प्रदायिक रूप से झुके हुए थे.'
लोकसभा में गौरव गोगोई के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वंदेमातरम् पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हर चीज पर कब्जा करना चाहता है. अखिलेश ने कहा कि ये लोग हर बात का श्रेय लेने चाहते हैं. जो महापुरुष इनके नहीं हैं, ये उन्हें भी कब्जाने की कोशिश करते हैं. इनकी बातों से लगता है कि वंदे मातरम इन्हीं का बनवाया हुआ गीत है.
पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के आज के भाषण से दो ही बातें समझ आईं:
पहला- ऐसा लगा जैसे उनके राजनीतिक पूर्वज ही अंग्रेजों से लड़ रहे थे.
दूसरा- पूरा वंदे मातरम को राजनीतिक रूप से विवादित करना चाहते हैं.'
गौरव गोगोई ने कटाक्ष किया, 'आप हर बार नेहरू जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, लेकिन जितनी कोशिश कर लें, नेहरू जी पर दाग नहीं लगा पाएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'आप 1937 के कांग्रेस अधिवेशन की बात करते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में आपके राजनीतिक पूर्वज कहां थे?' गोगोई ने कहा, 'मुस्लिम लीग ने वंदे मातरम का पूर्ण बहिष्कार करने की मांग की थी. हमारे नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने कहा था- मुझे वंदे मातरम से कोई आपत्ति नहीं. यही फर्क है हमारे मौलाना आजाद और मुस्लिम लीग में. उस समय हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी.'
वायसराय कर्जन ने बंगाल के दो भाग में करके सोचा कि वह भारत पर गहरी चोट डालेंगे। 1905 में स्वदेशी आंदोलन के बाद वंदे मातरम् का देश भर में प्रचार हुआ.
कई जगहों पर ट्रांसलेशन के लिए अलग-अलग भाषाओं में वंदे मातरम् की व्याख्या पूरे देश में पहुंची, राजनीतिक नारा से इसे राष्ट्रीय तवज्जो मिला. कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय गीत की तवज्जो दी,
1905 में स्वदेशी आंदोलन हुआ. उसी साल बनारस में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। वहां सरला देव चौधरी ने वंदे मातरम् गीत पेश किया.
उन्होंने बहुत अहम संशोधन किया. बंकिम चंद्र ने इसे बंगाल के संदर्भ में लिखा था और आबादी 7 करोड़ लिखा था, सरला देव चौधरी ने उसमें बदलाव करके 30 करोड़ किया और इसे देशभर में तवज्जो दी.
लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने गीत की सांस्कृतिक धरोहर, आजादी के आंदोलन में उसकी प्रेरक शक्ति और अंग्रेजों की बांटो-राज करो नीति के खिलाफ उसकी मजबूती को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् आज भी नए भारत की ऊर्जा, एकता और संकल्प का आधार बना हुआ है.
पढ़ें, लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा- मैं बंगाल की उस भमि को नमन करता हूं, जहां से बंकीम चंद्र, रवींद्र नाथ टैगोर, खुदीरामबोस सहित कई महापुरुष आए. बंगाल की धरती ने न हमें सिर्फ राष्ट्रगान दिया, बल्कि राष्ट्रीय गीत भी दिया.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऐसी कविताएं रची, ऐसी गीत रचे, जिन शब्दों की प्रेरणाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा मिली.
PM मोदी ने वंदे मातरत् के इतिहास की और उसके जन्म की बात की। मंगल पांडे के विद्रोह के बाद अंग्रेजों का जुल्म और बढ़ गया था। उस क्रां की धारा में बंकीम चंद्र भी एक थे. उन्होंने आनंदमठ लिखा.आनंदमठ उस संदर्भ में लिखा गया, जिस समय ईस्ट इंडिया कपंनी उस तरह के टैक्स हमारे किसानों पर लगा रही थी कि जीना मुश्किल हो गया था, लेकिन वंदे मातरम एक गीत था, जो1905 में बना.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए. ये उसका तुष्टीकरण की राजनीति को साधने का ये तरीका था. तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस वंदे मातरम के बंटवारे के लिए झुकी. इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए भी झुकना पड़ा, कांग्रेस ने आउससोर्स कर लिया है, दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां वैसी की वैसी ही है. INC चलते-चलते MNC हो गया. जिन-जिन के साथ कांग्रेस जुड़ा है, वे वंदे मातरम पर विवाद कड़ा करते हैं. जब कसौटी का काल आता है, तभी यह सिद्ध होता है कि हम कितने दृढ़ है, कितने सशक्त हैं. 1947 में देश आजाद होने के बाद देश की चुनौतियां बदली, प्राथमिकताएं बदली, लेकिन बारात पर जब-जब संकट आए, देश हर बार वंदे भारत की भावना के साथ आगे बढ़ा. आज भी 15 अगस्त 26 जनवरी को हर तरफ वह भाव दिखता है.
पीएम ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने लखनऊ से 15 अक्टूबर 1936 को वंदे मातरम् के खिलाफ नारा बुलंद किया. कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा. बजाय इसके कि नेहरू मुस्लिम लीग के आधारहीन बयानों को करारा जबाब देते, उसकी निंदा करते, लेकिन उल्टा हुआ। उन्होंने वंदे मातरम् की ही पड़ताल शुरू कर दी.
नेहरू ने 5 दिन बाद नेताजी को चिट्ठी लिखा. उसमें जिन्ना की भावना से सहमति जताते हुए लिखा कि वंदे मातरम् की आनंदमठ वाली पृष्ठभूमि से मुसलमालों को चोट पहुंच सकती है. वे लिखते हैं- ये जो बैकग्राउंड है, इससे मुस्लिम भड़केंगे. कांग्रेस का बयान आया- 26 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें वंदे मातरम् के उपयोग की समीक्षा होगी. इस प्रस्ताव के खिलाफ लोगों ने देश भर में प्रभात फेरियां निकालीं, लेकिन कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े कर दिए। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेक दिए.
बंगाल की गलियों में लगातार वंदे मातरम् के लिए प्रभात फेरियां निकलती थीं. लोग कहते थे कि वंदे मातरम् कहते-कहते अगर ये जीवन भी चला जाए तो धन्य हो जाएंगे. बंगाल की गलियों से निकली आवाज देश की आवाज बन गई 1905 में हरितपुर के गांव में छोटे-छोटे बच्चे जब वंदे मातरम् के नारे लगा रहे थे, तो अंग्रेजों ने उनपर कोड़े बरसाए. 1906 में नागपुर में नील सीटी स्कूल में बच्चों पर यही जुल्म हुआ. हमारे जांबाज सपूत बिना किसी डर के फांसी के तख्ते पर चढ़े थे.'
पीएम ने कहा कि वंदे मातरम् गीत को लेकर अंग्रेजों ने कठोर कानून बनाए. सैकड़ों महिलाओं ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया. बारीसाल में वंदे मातरम् गाने पर सर्वाधिक जुल्म हुए थे. आज बारीसाल भारत का हिस्सा नहीं रहा। उस समय वहां की माताएं, बहनें, बच्चे वंदे मातरम् के स्वाभिमान के लिए मैदान में उतरे थे. तब बारीसाल की वीरांगना शांति घोष ने कहा था, 'जब तक ये प्रतिबंध नहीं हटता है,मैं अपनी चूड़ियां निकाल देती हूं.तब चुड़ियां निकालना बहुत बड़ी बात होती थी.'
हमारे जांबाज सपूत बिना किसी डर के फांसी के तख्त पर चढ़ जाते थे और आखिरी सांस तक वंदे मातरम् कहते थे. खुदीराम बोस, अशफ़ाक उल्ला ख़ान, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी…हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने वंदे मातरम् कहते हुए फांसी को चूम लिया. यह अलग-अलग जेलों में होता था, लेकिन सबका एक ही मंत्र था, वंदे मातरम.अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, तो वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा.
यह नारा गली–गली का स्वर बन गया। अंग्रेजों ने बंगाल विभाजन के माध्यम से भारत को कमजोर करने की दिशा पकड़ ली थी लेकिन वंदे मातरम् अंग्रेजों के लिए चुनौती और देश के लिए शक्ति की चट्टान बनता गया. बंगाल की एकता के लिए वंदे मातरम् गली–गली का नारा बन गया था, और यही नारा बंगाल को प्रेरणा देता था.
वंदेमातरम् में हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा भी थी, इसमें आजादी का जज्बा भी था और आजाद भारत का विजन भी था. अंग्रेज समझ चुके थे कि 1857 के बाद भारत में लंबे समय तक टिक पाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. जिस प्रकार के सपने लेकर वे आए थे, उन्हें यह साफ दिखने लगा कि जब तक भारत को बांटा नहीं जाएगा, लोगों को आपस में लड़ाया नहीं जाएगा, तब तक यहां राज करना कठिन है. तब अंग्रेज़ों ने ‘बांटो और राज करो’ का रास्ता चुना, और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया.
पीएम मोदी ने वंदे मातरम् से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा- 20 मई 1906 को बारीसाल ( अब बांग्लादेश में है) में वंद मातरम् जुलूस निकाला, जिसमें 10 हजार से ज्यादा सड़कों पर उतरे थे. इसमें हिंदू और मुस्लिम समेत सभी धर्म और जातियों के लोगों ने वंदे मातरम् के झंडे हाथ में लेकर सड़कों पर मार्च किया था.
रंगपुर के एक स्कूल में जब बच्चों ने यह गीत गाया तो अंग्रेजी सरकार ने 200 छात्रों पर 5-5 रुपये का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया कि उन्होंने वंदे मातरम् कहा था. इसके बाद ब्रिटिश हुक्मरानों ने कई स्कूलों में वंदे मातरम् गाने पर पाबंदी लगा दी थी.
पीएम मोदी ने कहा- जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. जब इसके 100 वर्ष पूरे हुए, तब देश आपातकाल के अंधेरे में था. आज जब इसके 150 वर्ष हो रहे हैं, तो भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा, “यह वह पवित्र वंदे मातरम् है जिसने स्वतंत्रता संग्राम को साहस और संकल्प का रास्ता दिखाया, आज इस सदन में उसका स्मरण करना हम सबके लिए महान सौभाग्य और गर्व का विषय है.
संसद में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा:“जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम् का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है.”प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं.”
उधर विपक्ष लगातार इंडिगो संकट का मुद्दा संसद में उठा रहा है और इंडिगो पर चर्चा के लिए मांग कर रहा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोग अपनी जरूरत के कामों पर नहीं जा पा रहे, कहां गया था कि हवाई चप्पल वाला भी चलेगा लेकिन क्या हालात बने हुए हैं. हम चाहेंगे कि सरकार इस मसले पर जवाब दें. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मंत्री इस विषय पर जवाब देंगे. आज या कल यह तय कर लिया जाएगा.
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में हो रही लगातार देरी और कैंसिलेशन के बीच बढ़ती टिकटों की कीमतों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जहाँ विवाद करना हो, इनके लोग सबसे आगे रहते हैं. टिकट को लेकर जो मामला है, ये कोई सरकार के सामने पहली बार ये बात सामने नहीं आई है. महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा, “महाकुंभ में जो सनातन का सबसे बड़ा मेला था, लोगों ने कितनी महंगी टिकट लेनी पड़ी थी.” उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “इंडिगो से सरकार झुक गई है. सरकार दावा करती है कि अब हवाई चप्पल वाले भी फ्लाइट में बैठ सकते हैं, लेकिन इतनी महंगी टिकट में तो महंगे जूते पहनने वाले भी नहीं बैठ सकते हैं.”
Parliament Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में संसद में पहुंच चुके हैं. वह आज वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर विशेष बहस की चर्चा शुरू करने वाले हैं. वंदे मातरम् गीत भारत का राष्ट्रीय गीत है. इसे बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास आनंद मठ में लिखा था. यह गीत आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के लिए सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला नारा था.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- वंदे मातरम् सिर्फ़ एक गीत नहीं, बल्कि वह क्रांतिकारी आह्वान है जिसने अंग्रेजी हुकूमत, गुलामी और आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष में करोड़ों भारतीयों को एकजुट किया था.”साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए शहजाद ने कहा, “देश देखना चाहेगा कि अगर राहुल गांधी इस चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं तो क्या वे सबसे पहले अपने परिवार द्वारा इस गीत के साथ किए गए अपराध के लिए देश से माफी मांगेंगे? पीएम नेहरू इस गीत के विरोधी थे. तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति को तरजीह देते हुए उन्होंने इसके खिलाफ अभियान चलाया और कहा कि इसमें सांप्रदायिक रंग है। कांग्रेस आज भी यही तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करती है, जहाँ वे वोट के लिए राष्ट्रीय अस्मिता पर हमला करते हैं। पहले इन्होंने CWC की बैठक में वंदे मातरम को बाँटा, फिर देश को बाँटा, और अब जाति के नाम पर देश को बाँट रहे हैं.”
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में होने वाली विशेष चर्चा को लेकर भाजपा की राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “मैं इसमें हिस्सा ले रही हूं और मुझे इसकी बहुत प्रसन्नता है. यह सिर्फ़ एक गीत नहीं है; यह लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाता है. यह गीत 150 साल पहले रचा गया था, स्वतंत्रता से पहले का है, इसलिए इस गीत ने सबको एकजुट किया था.”सुधा मूर्ति का यह बयान उस समय आया है जब वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में हो रही चर्चा को लेकर विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
वंदे मातरम के 150 वर्ष पर संसद में होने वाली चर्चा को लेकर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने गहरी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री इस पर चर्चा करेंगे, लेकिन राज्यसभा सचिवालय का बुलेटिन पार्ट-2, क्रमांक 65855, राज्यसभा सदस्यों का हैंडबुक साफ-साफ कहता है कि संसद के अंदर वंदे मातरम गाना सदन की मर्यादा के खिलाफ है. क्या यह बड़ी विरोधाभास नहीं लगता?”सुखदेव भगत ने आगे कहा, “चर्चा होना तो ठीक है... लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जब राष्ट्रगान बजता है तो वहां खड़े होकर चलते फिरते दिखते हैं. वंदे मातरम से डरने की कोई बात नहीं, यह हमारा गर्व है, लेकिन जिस तरह इसके शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे राजनीतिक रंग दे दिया गया है. यह उचित नहीं है.”उन्होंने अपील की कि “आज संसद में आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाय हमारी कहानी, हमारे वीरता की चर्चा होनी चाहिए. ”कांग्रेस सांसद के इस बयान से कल होने वाली विशेष चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक की आशंका और बढ़ गई है.
‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पर संसद में होने वाली विशेष चर्चा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “वंदे मातरम की चर्चा तो ठीक है, लेकिन साथ ही उन लोगों पर भी बहस होनी चाहिए जिन्होंने क्विट इंडिया मूवमेंट का विरोध करते हुए अंग्रेजों को चिट्ठियां लिखीं और उसे कुचलने की मांग की. जब देश के स्वतंत्रता सेनानी आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब मुस्लिम लीग के साथ सरकार में बैठकर अंग्रेजों की चापलूसी करने वालों पर भी चर्चा होनी चाहिए. माफी मांगने वालों पर भी चर्चा होनी चाहिए. ”राजीव राय ने आगे कहा, “आज जो सत्ता में हैं, वही देश की जनभावनाओं को कुचल रहे हैं. ”समाजवादी पार्टी के इस बयान से ‘वंदे मातरम’ के 150वें वर्ष पर होने वाली संसदीय चर्चा में राजनीतिक रंग और गहरा हो गया है. इस विशेष चर्चा में अब दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस की पूरी संभावना है.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- 'उन्होंने सभी दलों से अपील की कि “बीते समय की गलतियों को पीछे छोड़कर, पक्षपात से ऊपर उठकर, कट्टरवादी विचारधारा और वोट की राजनीति से परे रहते हुए सभी दल मिलकर वंदे मातरम के 150वें वर्ष के इस उत्सव में अपनी सहमति व्यक्त करें और राष्ट्रीय विकास तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत करें. ”इस विशेष चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देश भर में बड़ी उत्सुकता से देखा जा रहा है.
लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ सांसद एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संसद में इस विषय पर चर्चा होगी और हमें प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनने को मिलेगा. देश उत्साह और उत्सुकता से उनके विचार सुनने को आतुर है. त्रिवेदी ने कहा, “21वीं सदी के प्रथम चतुर्थांश में आज देश का युवा वही ऊर्जा और प्रेरणा जरूर समझेगा जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मिली थी. उस समय संघर्ष राजनीतिक स्वतंत्रता का था, आज का संघर्ष सामाजिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता का है. ”