विरोध के बीच राजनाथ ने साधा विपक्ष से संपर्क, सत्र में शून्यकाल पर मान सकती है सरकार

संसद के मॉनसून सत्र से पहले विपक्ष ने प्रश्नकाल ना होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच सरकार की ओर से विपक्ष को साधने की कोशिश की गई है. राजनाथ सिंह ने कुछ विपक्षी नेताओं से चर्चा की है.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बात (फाइल फोटो) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बात (फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • विवाद के बीच सरकार ने विपक्ष से किया संपर्क
  • राजनाथ ने कई विपक्षी नेताओं से की बात
  • सत्र में शून्य काल पर मान सकती है सरकार

संसद सत्र शुरू होने से पहले ही इस बार सरकार और विपक्ष में आर-पार की जंग देखने को मिल रही है. मॉनसून सत्र में प्रश्नकाल ना होने के कारण विपक्ष आगबबूला है. इस बीच सरकार की ओर से विपक्ष से संपर्क साधने की कोशिश की गई है. साथ ही भरोसा दिलाया गया है कि मॉनसून सत्र के दौरान शून्य काल को रखा जाएगा, ताकि सांसद अपनी बात और प्रश्न कह सकें.

मॉनसून सत्र 14 सितंबर को शुरू होना है, उससे पहले विपक्ष के बढ़ते विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई विपक्षी नेताओं से बात की. इस दौरान भरोसा दिलाया गया है कि सत्र में शून्य काल को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि राजनाथ सिंह लोकसभा में सरकार की ओर से उपनेता भी हैं. हालांकि अभी भी प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिल को नहीं शामिल किया गया है.

लोकसभा सचिवालय के द्वारा नोटिस के अनुसार, 14 तारीख को लोकसभा 9 से एक बजे तक चलेगी. लेकिन उसके बाद लोकसभा का सत्र दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगा. कोरोना संकट के कारण दोनों ही सदनों में सांसदों की संख्या कम रहेगी, सांसदों को कई सावधानियां बरतनी होंगी. कम वक्त होने के कारण ही प्रश्नकाल को नहीं रखा गया है. 

प्रश्न काल ना होने के कारण ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी, उसके बाद अब शशि थरूर, राजीव शुक्ला, दिनेश त्रिवेदी समेत कई बड़े विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि मॉनसून सत्र इस बार 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान कोई भी अवकाश नहीं होगा. सांसदों को प्राइवेट बिल लाने की मंजूरी नहीं होगी, साथ ही शून्य काल भी निश्चित वक्त के लिए ही होगा. सत्र शुरू होने से पहले हर सांसद और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement