संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों से अब तक एक-एक बिल ही पारित हो सके हैं. आज भी कार्यवाही शुरू होने के पहले संसद परिसर में विपक्ष ने प्रोटेस्ट किया. टीएमसी सांसदों ने 'स्टॉप इंसल्टिंग बंगाल' के पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट किया.
राज्यसभा से समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक बगैर चर्चा पारित होने के बाद आसन से भुवनेश्वर कालिता ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक बगैर चर्चा पारित हो गया. इस बिल को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने पेश किया था.
लोकसभा से हंगामे के बीच बगैर चर्चा मर्चेंट शिपिंग बिल पारित होने के बाद आसन से संध्या राय ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मर्चेंट शिपिंग बिल बिना चर्चा के पारित हो गया है. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह बिल लोकसभा में पेश किया. यह विधेयक पेश किए जाने के 20 मिनट के भीतर ही बगैर चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब विपक्ष के सदस्य पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हैं, आप कहते हैं हाउस इज नॉट इन ऑर्डर. यहां पर वे भाषण दे रहे हैं और आप अलाऊ कर रहे हैं. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि चेयर का डायरेक्शन फाइनल होगा. हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक पर चर्चा जारी है. आसन पर उपसभापति पैनल से भुवनेश्वर कालिता हैं.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होते ही हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य दोनों सदनों में वेल में आ गए और वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. हंगामे के बीच राज्यसभा में पोत परिवहन विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, लोकसभा में पत्तन, पोत एवं जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मर्चेंट शिपिंग बिल 2024 पेश कर दिया है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि नियम स्पष्ट है कि जो भी मामला कोर्ट में विचाराधीन हो, सदन में उस पर चर्चा नहीं हो सकती. चुनाव आयोग एक ऑटोनोमस बॉडी है. नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग के काम को लेकर यहां चर्चा नहीं हो सकती. उन्होंने विपक्ष की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि क्या आप नियम तोड़ना चाहते हैं. किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की और कहा कि कृपया कार्यवाही बाधित न करें.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि एसआईआर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में इस पर चर्चा नहीं की जा सकती.
यह भी पढ़ें: 'आपको बोलने के लिए एलाऊ करूंगा, पहले...', विपक्ष के नेता से आसन ने की क्या अपील
आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि आप लोग रोज बैनर-पोस्टर लेकर आते हैं, ये उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हर दिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. भारत की संसद को गरिमामंडित कीजिए, सदन को बाधित करना इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है. आपके व्यवहार से देश दुखी है. रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाइए. दिलीप सैकिया ने विपक्ष के नेता से अपने सदस्यों को बैठाने की कोशिश करने की अपील की. इस पर विपक्ष के नेता ने बोलने के लिए कहा. आसन से दिलीप सैकिया ने कहा कि पहले सदस्यों को बैठा दीजिए, मैं आपको बोलने की अनुमति दूंगा. हंगामा नहीं थमा, जिसके बाद दिलीप सैकिया ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आसन पर उपसभापति पैनल से दिलीप सैकिया आए हैं. दिलीप सैकिया ने कुछ सदस्यों की ओर से स्पीकर को स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण जीरो ऑवर शुरू नहीं हो सका. उपसभापति हरिवंश ने हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद उपसभापति हरिवंश ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए 35 नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि कल बहुत स्पष्ट तरीके से एक्सप्लेन कर चुका हूं. उपसभापति ने कहा कि कल हमारे पास कई माननीय सदस्य आए थे, कि हमें जीरो ऑवर में अपने मुद्दे उठाने का मौका दें. सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. विपक्ष के नेता से भी अपील करूंगा कि सदस्यों को बोलने दिया जाए, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने की वर्षी का जिक्र करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी. लोकसभा ने दुनिया को विनाशकारी हथियारों से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया. इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को लोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस घटना ने दुनिया को पहली बार परमाणु हथियारों के विनाशकारी स्वरूप से परिचित कराया था. यह सभा दुनिया को विनाशकारी हथियारों से मुक्त कराने का संकल्प दोहराती है.
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हाथों में स्टॉप इंसल्टिंग बंगाल के प्लेकार्ड्स लेकर प्रोटेस्ट किया.