Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: हंगामे के बीच गोवा विधानसभा में ST रिजर्वेशन बिल लोकसभा से पास, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 अगस्त 2025, 2:32 PM IST

मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. विपक्ष ने एसआईआर को लेकर प्रोटेस्ट किया, वहीं एनडीए सांसदों की भी बैठक हुई. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Monsoon Session of Parliament

संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और लोकसभा में एक भी बिल पर चर्चा तक शुरू नहीं हो सकी है. वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. विपक्षी दलों ने आज भी कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. वहीं, एनडीए के सांसदों की भी बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया.

2:26 PM (4 महीने पहले)

हंगामे के कारण नहीं चल सके दोनों सदन, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर गतिरोध आज भी जारी रहा. लोकसभा में हंगामे के बीच गोवा विधानसभा में एसटी के लिए सीटें रिजर्व करने का प्रावधान करने से संबंधित बिल बिना चर्चा के पास हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने से संबंधित संकल्प चर्चा के लिए लिए जाने के बाद कार्यवाही 6 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करने का ऐलान हो गया.

2:16 PM (4 महीने पहले)

हंगामे के बीच गोवा विधानसभा एसटी रिजर्वेशन बिल लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान करने वाला बिल हंगामे के बीच बिना चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया है. एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में आसन से संध्या राय ने बिल को पारित किए जाने के लिए और ध्वनिमत से यह पारित हो गया.

2:11 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का संकल्प पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के संकल्प को स्वीकार कर लिया गया है. विपक्ष के जोरदार हंगामे और एसआईआर पर नारेबाजी के बीच वाईएसआर कांग्रेस के सांसद ने इस प्रस्ताव पर बोलने की शुरुआत की है. बीजेडी सांसद मुजीबुल्ला खान इस संकल्प पर दूसरे वक्ता हैं. उनको टोकते हुए आसन से हरिवंश ने कहा कि आप नियम जानते हैं, जो मणिपुर पर बोलेंगे, वही रिकॉर्ड पर जाएगा. बाकी कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा. ध्वनिमत से मतदान के बाद आसन से हरिवंश ने संकल्प को स्वीकार किए जाने की घोषणा की.

2:08 PM (4 महीने पहले)

हंगामे के बीच मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने संकल्प राज्यसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का संकल्प पेश हो गया है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह संकल्प पेश किया. विपक्ष से कार्यवाही चलने देने और चर्चा में भाग लेने की अपील करते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा कि हमारी कुछ लोकतांत्रिक ड्यूटी भी है. यह  संवैधानिक संकल्प है. इस पर चर्चा होने दें. उन्होंने चर्चा शुरू करने के लिए कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी का नाम लिया. वह अपनी सीट पर नहीं थे. आसन से हरिवंश ने सुष्मिता देव का नाम लिया. सुष्मिता देव ने कहा कि सर एसआईआर पर चर्चा कराइए. आसन से हरिवंश ने इसके बाद तिरुचि शिवा का नाम लिया. तिरुचि शिवा ने भी एसआईआर का मुद्दा उठा दिया. 

Advertisement
2:02 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में आसन पर उपसभापति पैनल से संध्या राय आई हैं. वहीं, राज्यसभा आसन पर हरिवंश हैं.

1:41 PM (4 महीने पहले)

कौन सच्चा भारतीय है, कौन नहीं... ये न्यायपालिका तय नहीं करेगी', बोलीं प्रियंका

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'कौन सच्चा भारतीय है, कौन नहीं... ये न्यायपालिका तय नहीं करेगी', राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका

1:35 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में हरिवंश Vs खड़गे: 'सदन आप चला रहे हैं या...', LoP का आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में हरिवंश Vs खड़गे: 'सदन आप चला रहे हैं या...', LoP का आरोप, उपसभापति बोले- चेयर को बोलने नहीं दे रहे

11:50 AM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. हंगामे के कारण उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

11:41 AM (4 महीने पहले)

40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो- नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि संसद में आपने जो दो ऑब्जर्वेशन दिए हैं, वे सदा सदा के लिए अंकित रहेंगे और रेफरेंस पॉइंट बनेंगे आगे भी राज्यसभा चलाने के लिए, आपने आज रूलिंग के माध्यम से दूध का दूध और पानी का पानी किया. आपने ये स्पष्ट बताया कि नइस पर विपक्ष ने हंगामा किया. जिस पर नड्डा ने कहा कि सच्चाई सुनने की ताकत नहीं होती तो यही शब्द निकलते हैं. आपने यह स्पष्ट किया कि प्रॉसीडिंग को डिस्टर्ब करना अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है. आपने उन घटनाओं को उद्धृत किया, जो बाधित करने वाले थे. मेरे बगल में खड़े होकर कोई नारा लगाएगा, ये लोकतांत्रिक नहीं है. 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो. मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे होता है. अभी नए नए हो, 10 ही साल हुआ. विपक्ष के नेता ने जैसा कहा कि अरुण जेटली ने कहा था डिसरप्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, फिर कहता हूं, इसके कई तरीके हैं. लाठी भांजना लोकतांत्रिक नहीं है.

Advertisement
11:31 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही कुछ समय तक जारी रखी. नारेबाजी और हंगामा आसन से बार-बार अपील के बाद भी नहीं रुका. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

11:30 AM (4 महीने पहले)

'चेयर को बोलने नहीं दे रहे...', विपक्ष पर भड़के हरिवंश

Posted by :- Bikesh Tiwari

उपसभापति हरिवंश ने 267 के तहत मिले नोटिस की जानकारी देते हुए अपनी बात शुरू की. इस पर विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे. विपक्ष पर भड़के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आप चेयर को बोलने नहीं दे रहे, बता रहा हूं. उपसभापति ने आंकड़े भी गिनाए और कहा कि केवल एक नोटिस पर इस नियम के तहत चर्चा हुई है. उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक बॉडी है, इस पर यहां चर्चा नहीं की जा सकती.

11:25 AM (4 महीने पहले)

'आप कैसा हाउस चलाना चाहते हैं?', आसन पर भड़के खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं आपका, कि ज्ञान हमको दिया. इस पर उपसभापति ने कहा कि नहीं नहीं, हमने ज्ञान आपसे लिया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बहुत से रेफरेंस आपने पढ़ा दिया, जो हमने नहीं पढ़ा था. उन्होंने अपना पत्र पढ़कर सुनाया और कहा कि जब अरुण जेटली जी उच्च सदन में विपक्ष के नेता थे, उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट करना और डिस्टर्ब करना लोकतांत्रिक अधिकार है. यह हमारा अधिकार है और हम करते रहेंगे. हमने आपको लेटर लिखा, तो इतना क्या हो गया. इस पर हरिवंश ने आपत्ति करते हुए कहा कि पार्लियामेंट के बाहर ये सारी बातें कहना उचित नहीं है. हमारे पार्लियामेंट के लोग इतने सजग हैं, और आप यहां मीडिया को भी नहीं आने देते. क्या हाउस चलाना चाहते हैं. विट्ठलभाई पटेल से लेकर तमाम लोगों को कोट कर रहे हैं, क्या हमको समझ नहीं आता. ये सब प्रॉसीडिंग से हटाया जाना चाहिए.

11:19 AM (4 महीने पहले)

इस सदन में सुरक्षाकर्मियों का उपस्थित रहना नई बात नहीं- उपसभापति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में उपसभापति ने लगातार गतिरोध को चिंताजनक बताया और कहा कि 28 जुलाई को वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य के बोलते समय कुछ सदस्य अपनी सीट से उठकर माइक पर जाकर व्यवधान उत्पन्न किया. क्या यह सदस्य के विशेषाधिकार का हनन नहीं था. 31 जुलाई को जब एक मंत्री स्वतः बयान दे रहे हैं, उनके बयान में भी बाधा डाली गई. कई और सदस्यों के बोलते समय भी माइक में जाकर नारेबाजी की गई. वेल में जाकर नारे लगाना अनुचित है. यह सदन की गरिमा गिराने वाली है. इस सदन में महत्वपूर्ण बिल की कॉपी छिनकर फाड़ी गई, उन्हें उछाला गया. इस सदन में सुरक्षाकर्मियों का उपस्थित रहना नई बात नहीं है. ये सुरक्षाकर्मी सदन की गरिमा का ध्यान रखकर काम करते हैं. जहां तक सदस्यों के लोकतांत्रिक अधिकार की बात है, वह उनका अधिकार है लेकिन सदन की गरिमा के अनुरूप ही. विपक्ष के नेता का लंबा संसदीय अनुभव है. वह विचार करें कि क्या सदन ने चलने देना उचित है. उन्होंने 1998 में, 2008 में वेल में घुसकर हंगामे पर तब के उपसभापतियों की ओर से कही गई बातों का भी जिक्र किया. 230वें सेशन में एक सदस्य जब वेल में घुसकर सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे थे, तब उपसभापति ने इसको लेकर क्या कहा ? उपसभापति ने उसका भी जिक्र किया और कहा कि प्रश्नकाल और जीरो ऑवर महत्वपूर्ण समय होता है. हम हंगामे के कारण कार्यवाही के 41 घंटे से अधिक समय गंवा चुके हैं. पक्ष-विपक्ष, सबकी जिम्मेदारी है सदन चलने देना. कृपया चर्चा में भाग लें. उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोट करते हुए अपनी बात पूरी की.

11:07 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा, नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करते हुए माधवराव गोपछड़े का नाम लिया. गोपछड़े ने किसान सम्मान निधि से संबंधित सवाल पूछा. विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे हैं. शिवराज ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि ये मुझे जवाब नहीं देने दे रहे हैं. ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. ये मुझे जवाब देने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जवाब दो. हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे हैं. शिवराज ने कहा कि पिछले 11 साल में लाखों किसानों की आय दोगुनी हुई है. मोदी सरकार में 14 लाख 6 हजार करोड़ रुपया किसानों को मिला है. उन्होंने यूरिया और उर्वरक पर सब्सिडी के मद के खर्चे भी गिनाए.

Advertisement
11:04 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने सदन के पूर्व सदस्यों शिबू सोरेन, तिलकधारी सिंह और रामरति बिंद के निधन की सूचना दी. स्पीकर ने पूर्व सहयोगियों के निधन पर गहरा शोक और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. लोकसभा में मौन रखकर भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.

11:02 AM (4 महीने पहले)

NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को किया गया सम्मानित

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को किया गया सम्मानित, ऑपरेशन सिंदूर-ऑपरेशन महादेव पर प्रस्ताव पारित

11:02 AM (4 महीने पहले)

कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने संसद भवन के मुख्य द्वार पर प्रोटेस्ट किया. विपक्षी दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर प्रोटेस्ट किया.