संसद के चालू मॉनसून सत्र के चौथे हफ्ते की कार्यवाही आज से शुरू हो रही है. कार्यवाही शुरू होने, दोपहर दो बजे तक स्थगित होने के बाद विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च किया. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. स्पेशल मेंशन के बाद आसन से कार्यवाही मंगलवार, 12 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
लोकसभा से इनकम टैक्स अमेंडमेंट बिल और फाइनेंस अमेंडमेंट बिल पारित होने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. आसन से संध्या राय ने कार्यवाही मंगलवार, 12 अगस्त को 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
इनकम टैक्स एक्ट 1961 और फाइनेंस बिल 2025 में संशोधन से संबंधित बिल लोकसभा में पेश हो गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में हंगामे के बीच ये बिल पेश किए. बगैर चर्चा ये बिल ध्वनिमत से पारित कर दिए गए. आसन पर संध्या राय हैं.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर संध्या राय आई हैं.
उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ से चलने वाली ट्रेन की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की और कहा कि लखनऊ से माता वैष्णो देवी के लिए, खाटू श्याम, महाकाल धाम के लिए उज्जैन को ट्रेन चलाई जाए. महोबा से खजुराहो तक ट्रेन चलाई जाए और लखनऊ में नया कोचिंग टर्मिनल विकसित किया जाए. लखनऊ में विश्वस्तरीय रेल सुविधाएं प्रदान किए जाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा. इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आय का अर्जन भी होगा.
उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार से रेल परिचालन का जिक्र किया और कहा कि बहुत सी रेलवे क्रॉसिंग आज भी खुली हैं. यहां पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं. ऐसे रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास या रेल ओवर ब्रिज बनाया जाए. जो आरओबी अधूरे हैं, उनका कार्य भी जल्द पूरा कराया जाए. जिससे दुर्घटना की संभावनाओं को टाला जा सके.
राज्यसभा में स्पेशल मेंशन की कार्यवाही शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद डॉक्टर अजीत माधवराव गोपछड़े ने कम उम्र के बच्चों में मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके चिकित्सकीय दुष्परिणम गिनाए और कहा कि इससे सीखने की क्षमता बाधित हो सकती है. उन्होंने कहा कि माता पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को नियंत्रित रखने के लिए अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए. सरकार से यह मांग है कि इस विषय पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया जाए.
गोवा विधानसभा में एसटी रिजर्वेशन का बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पारित हो गया है. राज्यसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद यह बिल ध्वनिमत से पारित हो गया. इस बिल पर चर्चा में तीन सदस्यों ने भाग लिया. राज्यसभा से आज संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित हुआ यह पांचवां विधेयक है.
राज्यसभा में गोवा विधानसभा में एसटी रिजर्वेशन से संबंधित बिल पर संक्षिप्त चर्चा का केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल जवाब दे रहे हैं. कानून मंत्री ने बोलने का अवसर देने के लिए पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी का आभार व्यक्त किया. इस पर घनश्याम तिवाड़ी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले भी दिया. कानून मंत्री ने कहा कि पहले भी दिया, राजस्थान विधानसभा में भी आपने शानदार काम किया. यहां उपसभापति पैनल में शानदार काम कर ही रहे हैं. मेघवाल ने चर्चा में शामिल हुए तीन सदस्यों का भी धन्यवाद व्यक्त किया और उन हालात की भी चर्चा की, जिनमें ये बिल लाया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नाम पर सदन में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) के सदस्य ही मौजूद हैं. सदन में गोवा विधानसभा में एसटी के लिए सीटें रिजर्व करने वाले विधेयक पर चर्चा जारी है. इस बिल पर बीजेडी के निरंजन बिशी बोल रहे हैं.
राज्यसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गोवा विधानसभा में एसटी रिजर्वेशन से संबंधित बिल पेश कर दिया है. इस बिल पर चर्चा जारी है. विपक्षी दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं हैं. आसन पर घनश्याम तिवाड़ी हैं और चर्चा जारी है.
राज्यसभा में हंगामे के बीच मर्चेंट शिपिंग बिल भी पारित हो गया है. संक्षिप्त चर्चा के बाद पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसका जवाब दिया और हंगामे के बीच ही इस बिल को पारित कर दिया गया. आज राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे दूसरी बार शुरू होने के बाद उच्च सदन से पारित हुआ यह चौथा विधेयक है. इससे पहले मणिपुर बजट, मणिपुर जीएसटी बिल और मणिपुर विनियोग विधेयक पारित हो गए थे.
यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑर्डर में नहीं है और बिल पास हो रहे... ये लोकतंत्र के साथ धोखा', राज्यसभा में खड़गे का वार
लोकसभा से जोरदार हंगामे के बीच संक्षिप्त चर्चा के बाद नेशनल स्पोर्ट्स बिल और नेशनल एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल पारित हो गए हैं. ये दोनों बिल पारित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर बजट 2025-26, मणिपुर जीएसटी बिल और मणिपुर विनियोग विधेयक पारित हो गए हैं. हंगामे के बीच ही ध्वनिमत से मतदान में ये बिल पारित कर दिए गए.
लोकसभा में भी विपक्ष के सदस्य जोरदार हंगामा कर रहे हैं. हंगामे के बीच ही खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया नेशनल स्पोर्ट्स बिल, नेशनल एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल पर संक्षिप्त चर्चा का जवाब दे रहे हैं. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने जैसे ही बोलना शुरू किया, विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच ही मनसुख मंडाविया जवाब दे रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में मणिपुर बजट पर संक्षिप्त चर्चा का जवाब दे रही हैं. वित्त मंत्री का संबोधन शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए हैं. वेल में आकर विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. आसन पर उपसभापति हरिवंश हैं.
राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया. उन्होंने कहा कि किसका भाषण जाएगा, इसका फैसला आसन से होता है. यहां नेता सदन की ओर से कहा जा रहा है कि विपक्ष के नेता की बात कार्यवाही से निकाल दी जाए.
लोकसभा में जब नेशनल स्पोर्ट्स बिल और एंटी डोपिंग बिल पेश किए गए, तब विपक्षी सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे. इन बिल्स पर चर्चा की शुरुआत होने के बाद विपक्षी सदस्य सदन में आ गए हैं. विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है. राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्य पहुंच गए हैं. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेमोरैंडम लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय जाने का मुद्दा उठाया और बोलना शुरू कर दिया. इस बीच आसन से डॉक्टर सस्मित पात्रा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह बिल का पार्ट नहीं है. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि यह बिल से संबंधित नहीं है, इसलिए रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने बिल पर चर्चा जारी रखने की अपील आसन से की.
लोकसभा में टीडीपी के विजयवाड़ा से सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने स्पोर्ट्स बिल का समर्थन किया है. उन्होंने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की दिशा में इस बिल को जरूरी बताया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. लोकसभा में इनकम टैक्स बिल के साथ ही जी किशन रेड्डी ने माइंस एंड मिनरल्स रेगुलेशन बिल, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नेशनल एंटी डोपिंग(अमेंडमेंट) बिल और नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पेश किया.
युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमारे देश में पुरातन काल से ही गदा युद्ध, मल्लयुद्ध जैसे खेल प्रचलित रहे हैं. लेकिन खेलों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से ओलंपिक्स में जितने मेडल आने चाहिए थे, उतने नहीं आते. मोदी जी ने 2014 में आने के बाद इस पर ध्यान देना शुरू किया कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें, मौका मिले. खेलो भारत के तहत 25 साल तक खेल को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा, मेडल टैली कैसे बढ़ाएगा. इस विजन पर इस नीति की सराहना की जा रही है. इसी का एक पार्ट है नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल. मोदी जी ने कहा है कि वैश्विक स्तर की तैयारी होनी चाहिए. जब भारत ओलंपिक के लिए बिड करने जा रहा है, हमारा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त हो, उस दिशा में ये बिल है. ओलंपिक चार्टर को अलाइन भी करना होता है. 1975 में गाइडलाइन तैयार की गई, 1985 में बिल तैयार किया गया. लेकिन कोई इसे लेकर आगे नहीं आ सका. 2011 में बिल तो नहीं आया, लेकिन एक कोड बनाया गया. बिल का ड्राफ्ट तैयार हुआ और वह बिल कैबिनेट तक पहुंचा था लेकिन तब की सरकार इसे कैबिनेट तक नहीं ला पाई. अजय माकन ने मेहनत करी, समझा कि स्पोर्ट्स बिल लाना चाहिए. लेकिन वह संसद तक नहीं पहुंच सका. मोदी जी ने इच्छाशक्ति के आधार पर तय किया कि रिफॉर्म सीक्वेंस में आना चाहिए. 10 साल में हमें 10वें क्रम तक पहुंचना है. 25 साल में एक से पांच क्रम में होना है. इस उद्देश्य के साथ यह बिल लाया गया है. देश में 350 से अधिक मामले कोर्ट में पड़े हुए हैं. स्पोर्ट्स फेडरेशन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का अभाव है. स्पोर्ट्स पीछे छूट जाते हैं, और मेडल टैली में हम पीछे छूट जाते हैं.
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों में विपक्षी दलों के सदस्य मौजूद नहीं हैं. विपक्षी सदस्यों की गैरमौजूदगी में दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में मणिपुर से बीजेपी के सांसद महाराजा संजाओबा लेशंबा ने मणिपुर के बजट पर चर्चा की शुरुआत की है. वहीं, लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.
राज्यसभा में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मणिपुर का बजट, मणिपुर जीएसटी बिल और मणिपुर विनियोग विधेयक पेश कर दिया है. इस पर राज्यसभा में चर्चा भी शुरू हो गई है. मणिपुर से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महाराजा संजाओबा लेशंबा ने इन विधेयकों पर चर्चा की शुरुआत की है. राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्षी इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों के सदस्य सदन में नहीं हैं. विपक्ष विहीन सदन में इन विधेयकों पर चर्चा चल रही है.
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में आसन पर संध्या राय हैं, वहीं राज्यसभा में भी उपसभापति पैनल से डॉक्टर सस्मित पात्रा आए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता है. यहां लोग चुनकर आए हैं, जनता की बात रखने के लिए. हंगामा करते रहना है तो सांसद बना क्यों है. कोई मुद्दा है, एक दिन उठा लिया, हो गया. रोज-रोज देश और संसद का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हम होने नहीं देंगे. हम महत्वपूर्ण बिल पारित करेंगे. किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव आयोग से समय मांगा था. चुनाव आयोग ने 30 सदस्यों को आने के लिए कहा. ये दो-दो नेता तय नहीं कर पा रहे हैं. खड़गे जी कहते हैं कि सभी सांसद वीआईपी हैं. तीन सौ लोग जाएंगे क्या मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में. देश ने हम लोगों को देश सेवा के लिए भेजा है, रोज-रोज नाटक करने के लिए नहीं. हम विपक्ष से आखिरी बार अपील करते हैं कि महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा में शामिल हों. बोलना आपका राइट है. देश के प्रति आपकी जवाबदेही है. ऐसा गैर जिम्मेदार विपक्ष हमने कभी देखा नहीं है. विपक्ष की संसद चलाने में कोई रुचि नहीं है. इनका किसी भी संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं है. हम इनकम टैक्स बिल, स्पोर्ट्स बिल, मणिपुर में डिमांड्स फॉर ग्रांट बिल है, कई बिल लगे हुए हैं. हम महत्वपूर्ण बिल पारित कराएंगे. बहुत बर्दाश्त कर लिया, अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'आपको ये सब करना है, तो सदन के बाहर जाकर...', लोकसभा में विपक्ष पर क्यों भड़के स्पीकर ओम बिरला
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी मार्च, SIR और 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद से EC दफ्तर तक हल्लाबोल
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने नियम 267 के तहत मिले नोटिस की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने अपनी ओर से दी गई पिछली रूलिंग का भी जिक्र किया और कहा कि जो मामले कोर्ट में लंबित हैं, उन पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती. उपसभापति ने इतना कहा, कि विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे पर उपसभापति ने जीरो ऑवर चलने देने की अपील की और कहा कि अब तक सदन का 62 घंटे का समय खराब हुआ है. हंगामे के कारण उपसभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए कहा कि आपको 14 दिन हो गए. 14 दिन से आप नियोजित तरीके से सदन को चलने नहीं दे रहे. सदन की कार्यवाही पर देश की जनता का करोड़ों रुपया खर्च होता है. यह व्यवहार उचित नहीं है. आपको देश की जनता ने मुद्दे पर चर्चा करने, सवाल के लिए भेजा है. आपको नारे, तख्तियां... ये सब करना है तो सदन के बाहर जाकर करिए. सदन चलने दें. मैं सभी सदस्यों को हर मुद्दे पर चर्चा एवं संवाद के लिए पूरा अवसर दूंगा. हंगामा नहीं थमा. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आसन से उपसभापति हरिवंश ने लिस्टेड बिजनेस लेना शुरू कर दिया. सदन में सदस्य अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र पेश कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा में हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. विपक्षी सदस्य वेल में आकर वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. सदस्य पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछ रहे हैं. एक प्रश्न के जवाब में वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम पूरे देश में एलिफेंट रिजर्व तैयार करने का काम कर रहे हैं. हमने मैन-एनिमल कॉन्फ्लिक्ट रोकने, रेल एक्सीडेंट रोकने के लिए एसओपी तैयार की है. हम चाहते हैं कि राज्य सरकारें इस पर गंभीरता से काम करें.