संसद के चालू मॉनसून सत्र का चौथा हफ्ता चल रहा है और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को हटा दें, तो कार्यवाही सुचारु तरीके से नहीं चल सकी है. 18वें दिन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण नहीं हो सकी. आज कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी शामिल हुए.
खान एवं खनिज विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया है. सदन की कार्यवाही यह बिल पारित होने के बाद 20 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
गुवाहाटी में आईआईएम की स्थापना से संबंधित बिल बगैर चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया है. यह बिल लोकसभा में पेश होने के बाद आठ मिनट के भीतर ध्वनिमत से पारित हो गया. यह बिल पारित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही बुधवार, 20 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की गुवाहाटी में ब्रांच खोलने से संबंधित बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि देश में अभी 21 आईआईएम हैं. गुवाहाटी में आईआईएम के लिए भारत सरकार 550 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आईआईएम की मांग विदेशों में भी पढ़ी है. आईआईएम अहमदाबाद की ब्रांच दुबई में भी खुलने वाली है. सभी सदस्यों से इस बिल पर चर्चा में सहभागिता करने और पारित करने का अनुरोध है.
यह भी पढ़ें: संसद भवन में PM मोदी से मिले CM मोहन यादव, भोपाल मेट्रो के उद्घाटन और किसान सम्मेलन में आने का दिया न्यौता
राज्यसभा में खान और खनिज विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने खान एवं खनिज विधेयक पर चर्चा की शुरुआत की है.
राज्यसभा में खान एवं खनिज विधेयक पेश हो गया है. इस दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एसआईआर का मुद्दा उठाया. इसके बाद विपक्षी दलों के सदस्य सदन से वॉकआउट कर दिया. इस पर डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि हम कई दिन से यह देख रहे हैं कि आप विपक्ष के नेता को बोलने की शुरुआती अनुमति देते हैं. वह एसआईआर पर बोलते हैं. इसके बाद आप कहते हैं, कि यह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. रिकॉर्ड में नहीं जाता लेकिन इसका वीडियो वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हैं. इसे लेकर व्यवस्था होनी चाहिए. पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ऐसे वीडियो संसद टीवी पर न जाएं.
लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण शाम चार बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
खान एवं खनिज विधेयक राज्यसभा में पेश हो गया है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह बिल राज्यसभा में पेश कर दिया है.
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट रिवीजन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये हम सब के लिए अस्तित्व का सवाल है. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, प्रमाण के साथ. इस पर चर्चा कराइए. फ्री और फेयर इलेक्शन होना है, तो इस पर चर्चा होनी चाहिए. इससे पहले पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि आग्रह है कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाएंगे, जो न्यायालय में विचाराधीन हो. डॉक्टर एल मुरुगन ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कुछ कहा, उसका बिल से संबंध नहीं है. नेता सदन जेपी नड्डा बार-बार यह कह चुके हैं कि हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं, नियमों के अनुरूप.
संजय जायसवाल ने लोकसभा में हंगामे पर तंज करते हुए कहा कि इतना बड़ा दिन है, ये सभी विरोधी दल के लोग अपनी भाषा में चाहें तो सवाल पूछ सकते हैं. लेकिन इन लोगों का ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं है. इटैलियन भाषा जोड़ी जाए, तभी ये लोग तैयार होंगे. उन्होंने राजभाषा सहित विभिन्न भाषाओं के संवर्धन और संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में नित्यानंद राय ने अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन, राजभाषा विभाग की स्थापना के साथ ही हिंदी शब्द सिंधु डिजिटल शब्दकोष तैयार किए जाने की जानकारी दी. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस ऑनलाइन हिंदी शब्दककोष में सात लाख से अधिक शब्द शामिल हैं. उन्होंने कंठस्त अनुवाद प्रणाली तैयार किए जाने की भी जानकारी दी और कहा कि स्मृति आधारित इस अनुवाद प्रणाली में पांच करोड़ से अधिक शब्द शामिल हैं. यह प्रतिदिन 15 हजार से अधिक फ्लोटिंग का अनुवाद करता है. लीला हिंदी प्रवाह मोबाइल ैर बनाया गया है, जो 14 भारतीय भाषाओं के उपयोगकर्ताओं को हिंदी सिखाने का माध्यम है. इस साल हिंदी वाक्य कोष बनाया गया है, जिसमें अब तक 6 लाख से ज्यादा वाक्य शामिल हैं. राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी
पश्चिम चंपारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते आपका, प्रधानमंत्री का और गृह मंत्री का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि आज संविधान मैथिली भाषा में भी उपलब्ध है और मैथिली पढ़ने-जानने वाला व्यक्ति भी संविधान पढ़ सकता है. लेकिन मेरा एक सुझाव भी है, भारत में बहुत सी ऐसी भाषाएं बोलियां हैं जो बहुत जगह प्रचलित हैं. जैसे मेरी भोजपुरी की जो बोली है, वह दुनिया के करीब 30 करोड़ लोग बोलते हैं. मेरा सुझाव है कि सरकारी कार्यों का भाषा परिवर्तन भोजपुरी में भी किया जाए, जिससे भोजपुरी की जो 30 करोड़ जनसंख्या है, वह इसका लाभ उठा सके. इसके जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आठवीं अनुसूची में जो भी 22 भाषाएं हैं, उनके संवर्धन के लिए मोदी सरकार संकल्पित है ही. अगर कोई स्थानीय भाषा भी सांस्कृतिक और बोलचाल की भाषा में पहचान बना ली है, उसे भी हम महत्वपूर्ण मानते हैं. इस विषय पर संजय जायसवाल के साथ बैठकर हम एकबार चर्चा जरूर करेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण फिर नहीं चल सकी. लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद पीठासीन ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आसन पर कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी आए हैं. सदन में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही जोरदार हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
कृषि शिक्षा को लेकर सवाल पर मंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीआर के माध्यम से कृषि शिक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है. विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर सवाल पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहा ने कहा कि हम एग्रीकल्चर एजुकेशन को कैसे बेहतर कर पाएं, इसका भी प्रयास करेंगे. ये मोदी सरकार है, लैब के शोध को लैंड पर पहुंचाने का फैसला किया है. पहली बार कृषि वैज्ञानिक लैब से निकलकर लैंड पर गए हैं. इसके सुपरिणाम सामने आए हैं. लगभग 500 ऐसे विषय मिले हैं, जिन पर शोध की जरूरत है. 300 नवाचार किसानों ने भी किए हैं. 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फिर विकसित कृषि अभियान शुरू होगा और हम फिर से किसानों के बीच जाएंगे. अब ये सरकार कृषि भवन से नहीं, खेत-खलिहान से चलेगी.
तमिलनाडु की सरकार ने 2 लाख 15 हजार मकान गरीबों के स्वीकृत ही नहीं किए हैं. ये गरीबों के साथ धोखा है, पाप है, अन्याय है. 3 लाख से ज्यादा मकान के लिए पैसा दिया जा चुका है, लेकिन मकान पूरे ही नहीं हुए हैं. 608 करोड़ रुपये तमिलनाडु सरकार के खाते में पड़ा हुआ है, लेकिन ये मकान बनने नहीं दे रहे हैं. इनको तकलीफ क्या है. गरीबों के मकान बनेंगे तो मोदी जी का नाम होगा, इनको ये तकलीफ है. इन्होंने मकान के लिए सर्वे ही नहीं किया. ये पाप है. मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, तमिलनाडु सरकार से गरीबों से अन्याय ना करे,
यह भी पढ़ें: 'नेहरू ने पहले देश और फिर पानी का किया बंटवारा...', NDA संसदीय दल बैठक में PM मोदी का जोरदार हमला
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में बिहार एसआईआर के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने संविधान में शामिल सभी 22 भाषाओं में एक साथ अनुवाद की सुविधा उपलब्ध हो गई है. स्पीकर ने कहा कि इतनी भाषाओं में एक साथ अनुवाद की सुविधा उपलब्ध कराने वाली भारत की संसद दुनिया की इकलौती संसद है. इस पर हमें गर्व होना चाहिए.