Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए संसद में आया मोशन, हंगामे के कारण नहीं चल सकी लोकसभा

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जुलाई 2025, 4:37 PM IST

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद के पहले सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Monsoon Session Proceedings Live

संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई. विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा मांग करते हुए दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया.

4:37 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. कार्यवाही स्थगित होने से पहले राज्यसभा से लैडिंग बिल पारित हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने इलाहाबाद हाईककोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के मोशन को लेकर नोटिस मिलने की जानकारी दी.

 

4:19 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में आया जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का मोशन, सभापति ने दी जानकारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए नोटिस मिला है. 50 से अधिक सदस्यों की ओर से यह नोटिस मिला है. हाईकोर्ट जज को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी संख्या से यह ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अगर एक सदन में प्रस्ताव आए तो प्रीसाइडिंग ऑफिसर के पास यह अधिकार होता है कि वह उसे स्वीकार करे या खारिज कर दे. लेकिन अगर दोनों सदनों में एक ही दिन मोशन आता है, तो यह सदन की प्रॉपर्टी हो जाता है. मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट के एक चीफ जस्टिस और एक सदस्य को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाती है. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्पीकर या चेयरमैन मोशन पर फैसला ले सकते हैं. सभापति ने सेक्रेटरी जनरल से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा कि क्या यह मोशन लोकसभा में भी आया है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में भी सदस्यों ने स्पीकर को मोशन लिखकर के दिया है. सभापति जगदीप धनखड़ ने यह भी कहा कि हमें मिले मोशन पर 55 हस्ताक्षर हैं, लेकिन हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों की संख्या 54 ही है. हम इस बात की पुष्टि करेंगे कि किस सदस्य ने दो बार हस्ताक्षर किए हैं. उस सदस्य का दूसरा हस्ताक्षर अमान्य कर दिया जाएगा. 

4:08 PM (4 महीने पहले)

सभी के लिए अनिवार्य हो एनुअल हेल्थ चेकअप- राघव चड्ढा

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में स्पेशल मेंशन के तहत एनुअल हेल्थ चेकअप का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को एनुअल हेल्थ चेकअप का कानूनी अधिकार दिया जाए. पूरी जांच हो और बीमारी जल्द से जल्द पकड़ी जाए.

4:05 PM (4 महीने पहले)

मॉनसून सत्र के पहले दिन नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आसन पर दिलीप सैकिया हैं. दिलीप सैकिया ने कहा कि गोवा के जनजातीय भाइयों के अधिकार का विषय है, महत्वपूर्ण बिल है. उन्होंने विपक्ष के सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील करते हुए कहा कि आपने सुबह से सदन नहीं चलने दिया है. सदन चलने दीजिए. विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद आसन की ओर से सदन की कार्यवाही 22 जुलाई, मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement
3:51 PM (4 महीने पहले)

​​​​​​वीर सावरकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और सैम मानेकशॉ को मिले भारत रत्न- भीम सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने वीर सावरकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और सैम मानेकशॉ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. उन्होंने स्पेशल मेंशन के तहत यह डिमांड  की और कहा कि आज आवश्यकता है कि इन राष्ट्रनायकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाए.

3:46 PM (4 महीने पहले)

मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के लिए बने कानून- गोपछड़े

Posted by :- Bikesh Tiwari

डॉक्टर अजीत माधवराव गोपछड़े ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स को रेग्युलेट करने का मुद्दा उठाया.  उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से छह नकली वैवाहिक वेबसाइट्स बनाकर ठगी के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति और पुणे पुलिस की ओर से जम्मू कश्मीर के व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए इन वेबसाइट्स के लिए नियम-कानून बनाने की मांग की. डॉक्टर गोपछड़े ने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि इससे समाज में सकारात्मक माहौल बनेगा.

3:41 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ लैडिंग बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लैडिंग बिल राज्यसभा से पारित हो गया है. यह बिल मार्च, 2025 में लोकसभा से पारित हो गया था. इस बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी, बीजू जनता दल और भारत राष्ट्र समिति को छोड़ अन्य सभी विपक्षी दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

3:37 PM (4 महीने पहले)

'ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मौजूद रहें PM- गृह मंत्री और रक्षा मंत्री', विपक्ष की डिमांड

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह भी डिमांड की है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सदन में मौजूद रहें. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा अगले हफ्ते होगी.

3:30 PM (4 महीने पहले)

लैडिंग बिल पर चर्चा पूरी, अब जवाब दे रहे हैं मंत्री सोनोवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में लैडिंग बिल पर चर्चा पूरी हो गई है. इस चर्चा में विपक्ष के नाम पर आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मित्तल, बीजू जनता दल के निरंजन बीसी और भारत राष्ट्र समिति के एक सांसद ने अपनी बात रखी. चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य मौजूद नहीं थे. विपक्षी दलों ने राज्यसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया था. पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अब इस बिल पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
3:25 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे चर्चा होगी. राज्यसभा में भी इस पर चर्चा के लिए नौ घंटे का समय तय किया गया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह भी तय हुआ कि शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इनकम टैक्स बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में 12 घंटे का समय तय किया गया है.

(इनपुट- ऐश्वर्या पॉलीवाल)

2:37 PM (4 महीने पहले)

'1500 से ज्यादा कानूनों को समाप्त कर दिया गया...', राज्यसभा में बोले अरुण सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने लैडिंग बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने 1500 कानूनों को समाप्त कर दिया. इसकी वजह से 35 हजार से ज्यादा शिकायतें भी समाप्त हो गईं. यह कानून भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है और मैं माननीय मंत्री जी को यह बिल लाने के लिए बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की बात सत्ता संभालते ही कही थी.

2:25 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा के उपसभापति पैनल का हुआ पुनर्गठन

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के उपसभापति पैनल का पुनर्गठन हुआ है. उपसभापति हरिवंश ने आसन से इसकी जानकारी दी और उच्च सदन को बताया कि रजनी अशोक राव पाटिल, एस फैंगनॉन कोन्याक, सुनेत्रा अजित पवार, किरण चौधरी, डॉक्टर सस्मित पात्रा, डॉक्टर दिनेश शर्मा, संदीप कुमार पाठक, घनश्याम तिवाड़ी को इसमें शामिल किया गया है. 

 

2:17 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा से कांग्रेस का वॉकआउट, विपक्ष के बिना कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में जारी एसआईआर को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्य इन पर चर्चा की मांग कर रहे थे. कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है. बिना विपक्ष के राज्यसभा की कार्यवाही जारी है.

2:15 PM (4 महीने पहले)

लैडिंग बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में लैडिंग बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा की शुरुआत करने के लिए आसन से उपसभापति हरिवंश ने कांग्रेस सांसद नीरज डांगी का नाम लिया. हालांकि, वह सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद आसन से बिहार से बीजेपी सांसद शंभू शरण पटेल का नाम लिया गया.  शंभू शरण पटेल ने इस बिल पर चर्चा की शुरुआत की है. शंभू शरण पटेल ने कहा कि देश में अब तक 1856 का लैडिंग लॉ चला आ रहा है.

Advertisement
2:12 PM (4 महीने पहले)

द बिल्स ऑफ लैडिंग राज्यसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यसभा में द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल पेश कर दिया है. उन्होंने इस बिल के प्रावधानों की संक्षेप में चर्चा की और कहा कि यह भारतीय मैरीटाइम के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 10 मार्च 2025 को लोकसभा ने इस बिल को पारित कर दिया था. उन्होंने सदन के सदस्यों से इस बिल का समर्थन करने की अपील भी की.

 

2:04 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. आसन की ओर से सदन चलने देने की अपील के बावजूद जब विपक्षी सदस्य अपनी चेयर पर नहीं गए, तब आसन की ओर से कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.

 

1:04 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में भोजनावकाश, अब 2 बजे से शुरू होगी कार्यवाही

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में प्रश्नकाल के बाद भोजनावकाश हो गया है. भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की कार्यवाही अब 2 बजे से फिर शुरू होगी.

1:01 PM (4 महीने पहले)

मनोज झा ने उठाया डीजीसीए में रिक्त पदों का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने डीजीसीए में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स देखीं. मनोज झा ने सवाल किया कि इन चीजों की तरफ हमारा ध्यान तभी क्यों जाता है, जब कोई बड़ा हादसा गुजरता है. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि यह सारी पोस्ट पिछले दो से तीन साल में बनाई गई हैं, इन पर भर्ती का काम भी निरंतर चल रहा है. शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अहमदाबाद क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है. ऐसा होता तो हम जारी कर चुके होते. यह रिपोर्ट समय पर जारी की जाएगी. उन्होंने पायलट्स की बातचीत के आधार पर छपी मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया. के राममोहन नायडू ने कहा कि हमने देश में सीडीआर डिकोड करने के लिए लैब की स्थापना की है. इसकी वजह से हम इसे डिकोड कर पाए.

 

12:40 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एयर एविएशन सेफ्टी से संबंधित सवाल पूछे गए. इस दौरान अहमदाबाद प्लेन क्रैश का मुद्दा भी उठा. नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सेफ्टी से जुड़े सवालों पर कहा कि देश में पांच लाख से अधिक लोग हर रोज सुरक्षित उड़ान भर रहे हैं. लेकिन हम इतने पर ही नहीं रुकने वाले. हम सुरक्षा को बेहतर करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. उन्होंने अहमदाबाद हादसे में मारे गए छात्रों को सहायता के सवाल पर कहा कि सरकार मुआवजा नहीं, पूर्ण सहायता उपलब्ध कराने पर काम कर रही है.

Advertisement
12:26 PM (4 महीने पहले)

हम हर विषय पर चर्चा को तैयार- राजनाथ सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज ढाई बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. उसमें निर्णय होगा. ऑल पार्टीमीटिंग में हर पार्टी के नेताओं ने कहा है कि चर्चा होनी चाहिए. ये ऐसे हंगामा करेंगे तो चर्चा कैसे होगी. मॉनसून सत्र के पहले दिन इस तरह हंगामा ठीक नहीं है.

12:17 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, रक्षा मंत्री बोले- हम हर विषय पर चर्चा को तैयार

Posted by :- Bikesh Tiwari

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य लोकसभा में हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे पर आसन से जगदंबिका पाल ने सदन चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार हर बिंदु पर जवाब देना चाहती है. आप सदन चलने दें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी विषय हो, सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. आसन से जगदंबिका पाल ने कहा कि आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी से अपील करूंगा कि संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है, रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. फिर वहां रखिएगा अपनी बात, जिस पर भी आप चर्चा चाहते हैं. जगदंबिका पाल ने कहा कि देश की जनता देख रही है. देश की जनता ने सेना के पराक्रम को देखा है. हम सदन चलाना चाहते हैं. सरकार चर्चा चाहती है. आप सदन चलने नहीं देना चाहते हैं. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

12:05 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में हंगामे के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. दोपहर 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

11:48 AM (4 महीने पहले)

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. सभापति जगदीप धनखड़ ने दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी.

11:47 AM (4 महीने पहले)

नड्डा बोले- आजादी के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ, जो ऑपरेशन सिंदूर में हुआ

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की डिमांड पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहती. सरकार इस पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में समय आवंटित करने के लिए प्रस्ताव रखा है. हम पूरी तरह से, हर बिंदु पर चर्चा के लिए तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर के आठ दिनों में जो हुआ, वह आजादी के बाद देश में कभी किसी ऑपरेशन के दौरान नहीं हुआ था.

Advertisement
11:40 AM (4 महीने पहले)

'पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए', बोले खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैंने 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है, नियमों के तहत ही दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए, मारे भी नहीं गए. इनके ही एलजी ने माना कि इंटेलिजेंस फेल्योर है. हमको मालूमात तो दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार यह कहा कि मेरे हस्तक्षेप से युद्ध समाप्त हुआ. ये देश के लिए अपमानजनक है.

11:36 AM (4 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों में पहलगाम की घटना पर जताया गया शोक

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी पर शोक व्यक्त किया गया. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस घटना ने  न सिर्फ देश, वैश्विक चेतना को गहरा आघात पहुंचाया है. ये सभा इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है.

 

11:28 AM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में नॉमिनेटेड सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता की शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में राष्ट्रपति ने डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नॉमिनेटेड सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई. 

11:25 AM (4 महीने पहले)

सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जिन विषयों पर चर्चा चाहते हैं, सभी विषयों पर चर्चा होगी. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जो भी विषय नियमों और प्रक्रियाओं से उठाए जाएंगे, उन पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल के बाद चर्चा होगी. सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. स्पीकर ने कहा कि आपको जनता ने यहां नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है. आप अपनी चेयर पर जाइए.  

11:21 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी. विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.