किसान आंदोलनः संसद में हंगामे के आसार, कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

कांग्रेस ने किसानों के मसले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दे दिया है. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चर्चा का नोटिस दिया है.

Advertisement
संसद भवन (फाइल फोटोः पीटीआई) संसद भवन (फाइल फोटोः पीटीआई)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने दिया नोटिस
  • सस्पेंशन ऑफ बिजनेस, किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कंपकंपाती सर्दी में भी सड़कों पर हैं. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हैं, वहीं संसद में भी हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल खुलकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं. किसानों के मुद्दे पर विपक्ष भी लामबंद हो गया है. संसद के बजट सत्र के दौरान हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

विपक्षी कांग्रेस ने किसानों के मसले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दे दिया है. कांग्रेस ने किसानों के मसले पर चर्चा के लिए नोटिस देकर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में नोटिस दिया है. कांग्रेस ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस और किसानों के आंदोलन पर चर्चा की मांग की है. गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भी किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पीएम मोदी की मौजूदगी में यह मसला उठाया था. तृणमूल कांग्रेस ने यह मांग की थी कि पीएम मोदी इस मसले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं. पीएम मोदी ने यह कहा था कि उनके और किसानों के बीच एक कॉल की दूरी है. सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विपक्ष को यह भी आश्वस्त किया गया था कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement