पल्लावरम डीएमके विधायक करुणानिधि के बेटे और बहू को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर मेड का काम करने वाली 18 साल की दलित लड़की ने मारपीट करने और सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया था. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर द्रमुक सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं.
मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार दो MLA के बेटे-बहू को दो सप्ताह के भीतर एससी/एसटी अधिनियम मामलों की विशेष अदालत में पेश होने के लिए कहा है. बताते चलें कि उलुंदुरपेट की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की ने एक एनजीओ की मदद से एक वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई थी.
खाना नहीं बना पाने पर जला दिया था हाथ
लड़की ने कहा था कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक एजेंट के माध्यम से पल्लावरम डीएमके विधायक आई करुणानिधि के बेटे एंटो मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना के घर पर मेड का काम मिला था. लड़की ने रोते हुए वीडियो में दावा किया कि उसने विधायक के बेटे के घर सात महीने काम किया.
इस दौरान किसी भी काम में कमी होने पर तमाचा मार देते थे. पीड़िता ने बताया था कि एक बार उन्होंने मुझे सुबह 6 बजे तक खाना तैयार करने को कहा था. मैं पिछली रात 2 बजे तक सोई नहीं थी. इसलिए मैं सुबह 7 बजे उठ पाई. उस दिन खाना नहीं बना सकने की वजह से उन्होंने हेयर स्ट्रेटनर से मेरे हाथ जला दिए थे.
घर पहुंचने के बाद हुआ था मामले का खुलासा
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीड़िता पोंगल पर अपने घर गई थी. उसकी हालत और चोट के निशान देखकर उसके परिवार वाले उसे उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल ले गए थे. वहां चोट के निशानों को देखने के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को बुला लिया था.
शिल्पा नायर