पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC पर फायरिंग

30 और 01 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

Advertisement
LoC पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग (फाइल फोटो) LoC पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी / शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर लगातार सातवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. 30 और 01 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान की हरकत के बाद इंडियन आर्मी ने ताबड़तोड़ जवाब दिया.

Advertisement

28-29 अप्रैल को भी किया सीजफायर का उल्लंघन

इससे पहले छठवीं और पांचवीं रात को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी. 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की. 

वहीं, चौथी रात को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी.  27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात के समंदर में फायरिंग ड्रिल, पाकिस्तानी अभ्यास से 85 नॉटिकल मील दूर नौसेना ने दिखाई ताकत

पहलगाम के बाद पाक पर भारत का एक्शन

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद सीमा पार संबंधों को देखते हुए भारत ने पिछले बुधवार को कई दंडात्मक उपायों का ऐलान किया, जिनमें 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना शामिल है.

नई दिल्ली ने अटारी बॉर्डर से देश में एंट्री करने वाले सभी पाकिस्तानियों को 1 मई तक देश छोड़ने को निर्देश दिया है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार को सभी भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने और तीसरे देशों सहित नई दिल्ली के साथ व्यापार को निलंबित करने का ऐलान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement