9/11 से बड़े हमले की साजिश, यहूदियों की हत्या का प्लान... जानें- कनाडा से डिपोर्ट 20 साल का PAK आतंकी शाहजेब कौन

पाकिस्तान की पहचान एक बार फिर ‘टेररिस्तान’ के रूप में उजागर हुई है. 20 वर्षीय शाहजेब खान, जो कनाडा से प्रत्यर्पित होकर अमेरिका भेजा गया, न्यूयॉर्क के यहूदी सेंटर पर बड़े आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था. FBI की जांच से इसके पीछे ISIS का हाथ साफ हुआ, जो पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों का नया सबूत है.

Advertisement
PAK आतंकी को अमेरिका डिपोर्ट किया गया PAK आतंकी को अमेरिका डिपोर्ट किया गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

पाकिस्तान की पहचान एक बार फिर 'टेररिस्तान' के रूप में उजागर हुई है. इस बार मामला जुड़ा है एक 20 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक शाहजेब खान से, जिसे कनाडा से प्रत्यर्पित कर अमेरिका भेजा गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के चीफ काश पटेल के मुताबिक, शाहजेब खान न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित यहूदी सेंटर पर आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहा था. उसने कहा था कि अगर वह हमला सफल होता तो यह 9/11 के बाद अमेरिका की धरती पर सबसे बड़ा हमला होता.

Advertisement

शाहजेब पाकिस्तान में पैदा हुआ और स्टूडेंट वीजा पर कनाडा आया. वहां मिसिसॉगा में रहते हुए उसने ISIS के साथ मिलकर अमेरिका में यहूदी समुदाय को निशाना बनाने की योजना बनाई. हमले के लिए उसने 7 अक्टूबर 2024 की तारीख चुनी, जो इजरायल पर हमास के हमले की पहली बरसी थी, जिसमें 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 200 से अधिक अगवा कर लिए गए थे.

यह भी पढ़ें: एयरबेस पर तबाही को तिरपाल से छिपाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान, हुआ बड़ा खुलासा

यहूदी समुदाय के लोगों पर हमले की रच रहा था साजिश

शाहजेब ने खुले तौर पर कहा कि इस हमले में इतने लोगों को मारेगा कि ये 9/11 के बाद सबसे बड़ा हमला माना जाएगा. शाहजेब नवंबर 2023 से सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए कट्टरपंथी विचार फैलाता रहा है. वह एक ऑफलाइन आतंकी सेल बनाना चाहता था. उसकी योजना में AR स्टाइल राइफलें और सेमी/ऑटोमैटिक हथियार खरीदना शामिल था.

Advertisement

FBI को जब मुखबिर से इसकी जानकारी मिली तो एजेंसी ने शाहजेब पर नजर रखनी शुरू की. अमेरिकी अंडरकवर एजेंटों ने शाहजेब से संपर्क किया और वह बिना पहचान पहचाने उनसे हथियार खरीदने और अमेरिका की सीमा पार करने की मदद मांगने लगा.

शाहजेब ने पूछताछ में कहा, "हम इतने लोगों को मारेंगे कि यह 9/11 के बाद सबसे बड़ा हमला होगा..."  जब FBI को उसके इरादों और सबूतों की पुष्टि हो गई, तो सितंबर 2024 में कनाडा के क्यूबेक प्रांत के ऑरम्सटाउन से शाहजेब को गिरफ्तार कर लिया गया. यह इलाका अमेरिका की सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है. गिरफ्तारी के बाद शाहजेब को कोर्ट में पेश किया गया और फिर अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया गया. अब उसे न्यूयॉर्क की अदालत में पेश किया जाएगा.

पड़ोसियों की भी उड़ी होश

जिस मकान में शाहजेब कनाडा में रह रहा था, वहां की शांति और सामान्य जीवन को देखकर किसी को भनक नहीं थी कि वह आतंकी साजिश रच रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद आसपास के लोग भी चौंक गए. FBI ने कहा कि शाहजेब ने न्यूयॉर्क को इसलिए चुना क्योंकि वहां सबसे ज्यादा यहूदी रहते हैं और वह अधिकतम यहूदियों को निशाना बनाना चाहता था.

यह भी पढ़ें: Exclusive: महाराष्ट्र में ISIS के आतंकी सरगना साकिब नाचन के गांव समेत 20 ठिकानों पर ATS ने की छापेमारी

Advertisement

पाकिस्तान का फिर काला चेहरा उजागर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' यूं ही नहीं कहा था. शाहजेब खान इसका ताजा उदाहरण है. वह पढ़ाई के नाम पर कनाडा आया और वहां से ISIS के इशारे पर अमेरिका में कत्लेआम की योजना बना रहा था. रिपोर्ट में बताया गया कि शाहजेब की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की आतंकी नीतियों का एक और पन्ना दुनिया के सामने आ गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement