मुंबई हमले पर PAK का कबूलनामा, फंडिंग-प्लानिंग की बात मानी, आतंकियों के नाम जारी

मुंबई में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई थी. अब जब उस आतंकी हमले की बरसी आने वाली है, तब पाकिस्तान ने इसपर बड़ा कबूलनामा किया है.

Advertisement
पाकिस्तान ने कबूली मुंबई हमले की बात (फाइल) पाकिस्तान ने कबूली मुंबई हमले की बात (फाइल)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान का कबूलनामा
  • मुंबई हमले की प्लानिंग करने वाले आतंकियों के नाम जारी

पाकिस्तान ने आखिरकार मान लिया है कि मुंबई आतंकी हमले में उसकी जमीन का इस्तेमाल हुआ था और वहां से ही आए आतंकियों ने तबाही मचाई थी. पाकिस्तान की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक ऐसे आतंकियों के नाम हैं जिनका सीधा संबंध 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले से था. 

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने देश के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची जारी की है, इन्हीं में ही करीब 19 नाम ऐसे हैं जिनका संबंध मुंबई आतंकी हमले से बताया गया है. 

इस सूची में लश्कर ए तैयबा के कई आतंकियों का नाम दिया गया है, जिसमें इफ्तिकार अली, मोहम्मद अमजद खान, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल रहमान समेत अन्य आतंकियों के नाम हैं. इसी के साथ पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है कि मुंबई आतंकी हमले की प्लानिंग और फंडिंग पाकिस्तान से ही हुई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पाकिस्तान द्वारा जारी इस लिस्ट में उन लोगों के नाम भी दिए गए हैं, जिन्होंने आतंकियों के लिए मोटर बोट, लाइफ जैकेट समेत अन्य सामान खरीदा था और कराची से लेकर मुंबई तक आने का इंतजाम किया था.


आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 को समुद्री रास्ते से आए कुछ आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था, इस दौरान रेलवे स्टेशन, ताज होटल समेत कुछ अन्य जगहों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. 

इस आतंकी हमले में 160 से अधिक लोगों की जान गई थी. ये पूरा आतंकी हमला करीब तीन दिन तक चला था, जिसमें एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया था. जिंदा आतंकी कसाब को बाद में फांसी दी गई थी.

भारत की ओर से तब से लेकर अबतक कई मौकों पर मुंबई हमले के सबूत दिए जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान का हाथ साफ दिखाई पड़ता है. लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है लेकिन अब उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

सिर्फ मुंबई हमला ही नहीं बल्कि उरी, पुलवामा, पठानकोट समेत अन्य कई जगहों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सबूत सौंप चुका है लेकिन पाकिस्तान अपने गुनाहों को मानने से इनकार करता रहा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement