Pakistan News: 'दिल्ली में रहने वाले पाकिस्तानियों की पहचान करने में मदद करें, पुलिस को बताएं...', मंत्री की लोगों से अपील

pahalgam news today: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और 26 से 29 अप्रैल तक देश छोड़ने की समय सीमा तय की है. दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर पुलिस को तुरंत सूचित करें.

Advertisement
अमृतसर में बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच करते हुए. अमृतसर में बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच करते हुए.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित समय से अधिक समय तक रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करने और निकटतम पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित करने की अपील की.

भारत ने गुरुवार 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा (दीर्घकालिक वीजा और राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर) रद्द करने की घोषणा की है. एक बयान में कहा गया, इस संबंध में पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत से बाहर जाने की 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक की समय सीमा भी निर्धारित की गई है और अब से उन्हें कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update News: बंकरों की सफाई शुरू, फसल काटी जा रही... बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को सता रहा युद्ध का डर

सूद ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार के फैसले के तहत उन्होंने पहले ही पुलिस को उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने की सलाह दी है जो राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे हैं और उनके निर्वासन के लिए अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय करें. 

तुरंत जानकारी देने की अपील
मंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया कि दिल्ली सरकार पाकिस्तानी नागरिकों के अवैध रूप से अधिक समय तक रहने से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं को स्पष्ट रूप से साझा करती है. बयान में कहा गया है कि उन्होंने सभी दिल्ली निवासियों से कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग करने और राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के बारे में कोई भी प्रासंगिक जानकारी बिना किसी देरी के देने का आग्रह किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam: दिल्ली में रहने वाले हिंदू शरणार्थियों को सता रहा भारत से निकाले जाने का डर, कल से रद्द माना जाएगा पाकिस्तानियों का Visa

बंकरों की सफाई शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बसे गांवों में लोग सतर्क हो गए हैं. ग्रामीण अपने बंकरों की सफाई कर रहे हैं और गेहूं की फसल समय से पहले काट रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति (युद्ध) में खुद को सुरक्षित रख सकें.

आर.एस. पुरा सेक्टर के त्रेवा गांव की पूर्व सरपंच बलबीर कौर ने कहा, 'आगे क्या होगा, कोई नहीं जानता. हमने तय किया है कि अंडरग्राउंड बंकर तैयार रखेंगे ताकि सीमा पार से होने वाली गोलीबारी या गोलाबारी के समय खुद को बचा सकें.' उन्होंने कहा कि गांववाले किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. सरकार द्वारा बनाए गए हजारों व्यक्तिगत और सामूहिक बंकरों की अब सफाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement