'अगर भारत ने अटैक किया तो...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री का पोस्ट

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत और कई घायल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि अगर भारत द्वारा हमला या धमकी दी गई, तो पाकिस्तान एकजुट होकर अपने बचाव में खड़ा होगा. भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही है.

Advertisement
पाकिस्तानी नेता का आया बयान पाकिस्तानी नेता का आया बयान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम के एक मैदान में, हुए एक आतंकवादी हमले से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. यह हमला पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक सगंठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि अगर पाकिस्तान पर भारत द्वारा कोई हमला या धमकी दी गई, तो पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर अपने देश का बचाव करेंगे. फवाद हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की राजनीति में भले ही विभाजन हो, लेकिन एक राष्ट्रीय संकट के समय पूरा देश एकजुट हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पाकिस्तानी नेता ने सभी पार्टियों के एकजुट होने की बात कही

पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में राजनीति के क्षेत्र में अस्थिरता जारी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) जैसे प्रमुख दल देश के बचाव के लिए एकजुट खड़े होंगे.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों का स्केच जारी किया

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए हैं, जिनमें आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, और अबु तल्हा के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: शहीद लेफ्टिनेंट के मामा का छलका दर्द, परिवार ने की बदले की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी है चेतावनी

आतंकी घटना के बाद भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारत न सिर्फ आतंकियों को समाप्त करेगा, बल्कि उन लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा जो इस साजिश के पीछे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को "निंदनीय कार्य" करार देते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement