जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम का बैसरन क्षेत्र आतंकी हमले की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद भारतीय सुरक्षाबलों की टीम आतंकियों की तलाश में जुट गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही कि दोषियों को पकड़कर उन्हें सजा दी जाए.
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यह अभियान जंगलों से लेकर अन्य संकरी गलियों और संभावित ठिकानों तक फैला हुआ है, जहां पर आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. तलाशी और अतिरिक्त सतर्कता की वजह से स्थानीय लोगों को भी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम के बदले पानी की चोट, भारत ने सिंधु समझौता रोका... जानें कैसे बूंद-बूंद को तरसेंगे करोड़ों पाकिस्तानी!
सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों की स्केच भी जारी की हैं. इन स्केच के जरिये उनकी पहचान करना और उनके ठिकानों तक पहुंचना थोड़ा आसान हो सकता है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों के पकड़े जाने से क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और सामान्य जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट आएगा.
इनके अलावा, अनंतनाग पुलिस ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो कोई भी इन आतंकियों की सही जानकारी देगा या उनकी पहचान में मदद करेगा, उसे 20 लाख रुपये का कैश रिवॉर्ड दिया जाएगा. यह कैश रिवॉर्ड लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है ताकि वे बिना किसी डर के पुलिस के साथ सहयोग कर सकें.
यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम खुद को कमजोर महसूस कर रहे', पहलगाम हमले पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, बीजेपी का पलटवार
सिंधु जल संधि को रोका जाएगा, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी बंद करने का फैसला लिया गया है, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा पाबंदी लागू करने, रक्षा सलाहकारों को देश छोड़ने और उच्चायोग कर्मचारियों में कटौती करने का फैसला लिया गया है.
aajtak.in