पहलगाम अटैक से सीजफायर तक... 18 दिनों की पूरी टाइमलाइन, भारत-पाकिस्तान के बीच जानिए कब क्या हुआ?

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले से शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद 10 मई को सीजफायर पर खत्म हुआ. जानिए ऑपरेशन सिंदूर, ड्रोन हमले, एयरस्ट्राइक्स से लेकर कूटनीतिक हस्तक्षेप तक की पूरी 18 दिनों की टाइमलाइन.

Advertisement
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की जानकारी देते विदेश सचिव विक्रम मिसरी, व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की जानकारी देते विदेश सचिव विक्रम मिसरी, व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से शुरू हुआ तनाव 10 मई को संघर्षविराम की घोषणा पर आकर खत्म हो गया. इन 18 दिनों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध के करीब पहुंच गए थे.

दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य हमले और जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया और उनके एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई सैन्य महत्व के ठिकानों को भी क्षति पहुंचाई गई. फिर कूटनीतिक दबाव और अंततः अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सीजफायर की घोषणा हुई. आइए जानते हैं इन 22 अप्रैल से 10 मई तक इन 18 दिनों में क्या-क्या हुआ?

Advertisement

22 अप्रैल 2025 – पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहुलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. यह घटना भारत में आक्रोश की लहर ले आई.

23 अप्रैल 2025 – संघर्षविराम उल्लंघन और कूटनीतिक कदम
पाकिस्तान की ओर से LoC पर संघर्षविराम उल्लंघन शुरू हुआ. जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए.

7 मई 2025 (1:04 AM) – ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स पर सटीक हमला किया. ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकी ठिकाने तबाह किए गए.

8 मई 2025 (रात) – पाकिस्तान का जवाबी हमला
पाकिस्तान ने स्वार्म ड्रोन और भारी तोपखाने से भारत के जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई ठिकानों पर हमला किया. भारत ने इन हमलों को विफल करते हुए जवाबी कार्रवाई की.

Advertisement

9 मई 2025 (सुबह) – पाकिस्तान के एयर डिफेंस पर भारत का हमला
भारतीय वायुसेना ने लाहौर में पाकिस्तान के HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया.

9 मई 2025 (रात) – पाकिस्तान का बड़ा हमला
पाकिस्तान ने स्वार्म ड्रोन, लुटेरिंग म्यूनिशन और Fatah मिसाइलों के ज़रिए 26 भारतीय ठिकानों पर हमला किया.

9 मई 2025 (देर रात) – भारत की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना ने सियालकोट, अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और कई LoC सेक्टरों पर भारी हमला किया.

10 मई 2025 (सुबह) – भारतीय वायुसेना का हवाई हमला
IAF ने इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के 8 प्रमुख एयरबेस को पूरी तरह तबाह किया, और 8 अन्य एयरस्ट्रिप्स को क्षतिग्रस्त किया, जिनमें स्कार्दू, बोलारी और सर्गोधा शामिल हैं.

10 मई 2025 (दोपहर) – कूटनीतिक हस्तक्षेप
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की और संयम बरतने की अपील की.

10 मई 2025 (शाम) – डीजीएमओ स्तर की बातचीत
पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को फोन कर सीधी बातचीत शुरू की.

10 मई 2025 (शाम 5:00 बजे) – संघर्षविराम की घोषणा
दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बनी सहमति के बाद जल, थल और आकाश में हर तरह की सैन्य कार्रवाई को रोकने का निर्णय लिया गया. भारत, पाकिस्तान और अमेरिका ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

12 मई पर टिकी हैं सब की निगाहें
इस तरह बीते 18 दिनों के दौरान भारत ने न केवल आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी स्थिति को मजबूती से रखा. वहीं, पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान और कूटनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह भारत की शर्तों पर संघर्षविराम के लिए तैयार हुआ. अब सभी की निगाहें 12 मई पर टिकी हैं, जब दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर बातचीत करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement