पहलगाम में जहां हमला हुआ, वहां पहुंचे अमित शाह... पीड़ित परिवारों का सुना दर्द, एक्शन प्लान का लिया जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

Advertisement
अमित शाह ने पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात. अमित शाह ने पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात.

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह पर ग्राउंड जीरो से हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों के अधिकारियों के एक्शन प्लान को लेकर भी चर्चा की.

पहलगाम के बैसरन मैदान जाने से पहले अमित शाह ने श्रीनगर में श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इससे पहले उन्होंने श्रीनगर पहुंचकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर में श्रद्धांजल अर्पित की. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अमित शाह कुछ देर पर जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली CCS बैठक में भाग लेंगे.

केसी वेणुगोपाल ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि

अमित शाह के अलावा कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद ने भी श्रीनगर में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

'बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी'

हमले के बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी एजेंसियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने देर रात एक बजे तक अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. उन्होंने पहले कहा कि आतंक के इस कायराना कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

अमित शाह ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा, 'जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. आतंक के इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.

Advertisement

हमले में 28 लोगों की मौत

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने आसपास के इलाकों में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement