'अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे क्या?' पी चिदंबरम के दावे पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने उठाए सवाल

मुंबई के 26/11 आतंकी हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. अब कांग्रेस के अंदरखाने ही सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतने साल बाद चिदंबरम ने यह दावा क्यों किया.

Advertisement
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के दावे पर कांग्रेस के अंदर सवाल उठाए जाने लगे हैं. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इसे पार्टी को कमजोर करने वाला बयान बताया. अल्वी ने कहा, क्या इसका मतलब है कि वो अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे? ऐसा बयान सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम ने दावा किया था कि 26/11 हमले के बाद भारत अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाया. साल 2008 में जब मुंबई में हमला हुआ, उस वक्त कांग्रेस नेता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस उनसे और प्रधानमंत्री से मिलने भारत आई थीं और उनसे स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का अनुरोध किया था. 

Advertisement

चिदंबरम का कहना था कि मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था, लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया. एक न्यूज चैनल से बातचीत में चिदंबरम ने कहा, पूरी दुनिया दिल्ली में यह कहने आई थी कि युद्ध मत शुरू कीजिए. उन्होंने आतंकी हमले के कुछ दिन बाद ही गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी. मुंबई हमले में 175 लोगों की जान गई थी.

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका ने हमें जवाबी कार्रवाई से रोका...', मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कुबूलनामा, बीजेपी बोली- बहुत देर कर दी

पी. चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राशिद अल्वी ने कहा, क्या इसका मतलब है कि वे अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे? ऐसा बयान केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा. चिदंबरम अब 16 साल बाद यह दावा क्यों कर रहे हैं? अगर उस समय वो असहमत थे तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. कांग्रेस के भीतर कई लोग हैं जो पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं. यह तो ऐसा है जैसे किसी घर में दीया ही आग लगा दे.

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

इससे पहले बीजेपी ने भी पी चिदंबरम के बयान पर तंज कसा था. पटना से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मनमोहन सिंह सरकार को 'कमजोर' करार दिया था और राहुल गांधी पर सवाल दागे थे.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, मनमोहन सिंह सरकार में गृह मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने अब खुद स्वीकार किया है कि मुंबई हमलों के बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में थे, लेकिन उस समय विदेश मंत्रालय ने उन्हें रोक दिया और मनमोहन सिंह चुप रहे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, यह कितनी कमजोर सरकार थी, जब निर्दोष भारतीय मारे जा रहे थे. सोनिया गांधी उस समय कहां थीं? आज राहुल गांधी पर सवाल है- क्या वे इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement