'भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विदेश सचिव

प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ-साथ दो महिला अधिकारी शामिल हैं. इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हैं. 

Advertisement
भारत की एयरस्ट्राइक पर प्रेस ब्रीफिंग भारत की एयरस्ट्राइक पर प्रेस ब्रीफिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके मैं नौ जगह आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय इस पूरे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग कर रही है.

इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ-साथ दो महिला अधिकारी शामिल है. इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हैं. 

Advertisement

प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में भारत पर 2001 में हुए संसद हमले से लेकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले, उरी, पुलवामा से लेकर पहलगाम हमले से जुड़ी क्लीपिंग दिखाई गई. 

विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम पर हुआ हमला कायराना था. जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने के लिए यह हमला किया गया. सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के आतंकवादियों से संबंध उजागर हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर आतंकवादियों के लिए शरणस्थल बना हुआ है. इससे आतंकवादी सजा पाने से बचे रहते हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हमारी खुफिया निगारनी ने संकेत दिया था कि भारत के खिलाफ आगे भी हमला हो सकात है. इन्हें रोकना और इनसे निपटना बेहद जरूरी समझा गया. आज सुबह जैसे कि आपको पता है कि भारत ने इस तरह के सीमापार हमलों का जवाब देने और रोकने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया है. ये कार्रवाई बेहद नपी-तुली, गैर-उकसावे वाली, आनुपातिक और जिम्मेदारी पूर्ण है. ये आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले संभावित आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है. 

Advertisement

न्याय के लिए ऑपरेशन सिंदूर

सोफिया कुरैशी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए इस ऑपरेशन को मंगलवार देर रात 1.05 बजे शुरू किया गया जो 1.30 बजे तक लगभग आधे घंटे चला. इस ऑपरेशन के तहत नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. तीन दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्रियां खड़ी कर दी हैं. 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किलोमीटर दूर है. यह जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर था. यहां आतंकियों की नियुक्तियों से लेकर ट्रेनिंग का भी केंद्र था. यहां शीर्ष आतंकी आते थे. मैं बताना चाहती हूं कि हमले में सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है और अभी तक किसी भी नागरिक क्षति की रिपोर्ट नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement