Jammu Kashmir News: शोपियां में हुए बम धमाके में एक जवान शहीद, 2 सैनिक घायल

शोपियां में एक गाड़ी में हुए बम धमाके में 3 सैनिक घायल हो गए थे. इसमें एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. ये बम धमाका तब हुआ जब जवान एक ऑपरेशन के तहत निजी वाहन से जा रहे थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • उत्तराखंड के रहने वाले थे प्रवीण
  • दोनों घायल जवानों का इलाज जारी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुए एक बम धमाके में एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आ रही है. जबकि इस हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं. दोनों घायल जवानों का इलाज जारी है. ये बम धमाका गुरुवार को हुआ था. ये ब्लास्ट ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले निजी वाहन में हुआ था. हादसे में तीन सैनिक घायल हो गए थे. इसमें एक जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement

घायल जवानों को जिला अस्पताल, शोपियां में प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल जवान प्रवीण को कमांड अस्पताल उधमपुर में रेफर कर दिया गया था. जहां वह शहीद हो गए. 

जानकारी के मुताबिक शहीद प्रवीण उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा है. सैनिक के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट तब हुआ जब जवान एक ऑपरेशन के तहत आतंकियों की तलाशी के लिए एक निजी वाहन में निकले थे.घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घायल जवानों को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement