राजस्थान के मंत्री को जान से मारने की धमकी के मामले में एक गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

राजस्थान पुलिस ने राज्य के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने कहा कि उदयपुर जिले के कोटरा पुलिस थाने की एक टीम ने जितेंद्र कुमार अहारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

राजस्थान पुलिस ने राज्य के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने कहा कि उदयपुर जिले के कोटरा पुलिस थाने की एक टीम ने जितेंद्र कुमार अहारी को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के पास से कथित तौर पर पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

Advertisement

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि आदिवासी क्षेत्र विकास विभाग संभालने वाले खराड़ी को उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

उन्होंने कहा कि एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने पूछताछ के बाद अहारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, अहारी ने कहा कि वह विभिन्न राजनीतिक प्रचार और विचारधाराओं से प्रभावित था. उसने बताया कि एक फर्जी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर टिप्पणियां की गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement