नए साल से पहले श्री जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से बेहोश हुए चार छात्र

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में नए साल के जश्न से पहले भारी भीड़ में फंसने से  मंदिर के अंदर ही चार छात्र बेहोश हो गए. उन्हें गंभीर हालत में मंदिर के अधिकारियों और वालंटीयर्स द्वारा बचा लिया गया और एम्बुलेंस में पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया.

Advertisement
नए साल से पहले श्री जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से बेहोश हुए चार छात्र नए साल से पहले श्री जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से बेहोश हुए चार छात्र

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर सोमवार को एक हादसा हो गया. यहां नए साल के जश्न से पहले भारी भीड़ में फंसने से  मंदिर के अंदर चार छात्र बेहोश हो गए. भद्रक जिले के कदबरंग गांव के एक स्कूल के ये छात्र भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आए थे. यह घटना नाता मंडप क्षेत्र के पास उस समय घटी जब छात्र दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. भारी भीड़ के चलते हंगामे के दौरान वे बेहोश हो गए.

Advertisement

हालांकि, उन्हें गंभीर हालत में मंदिर के अधिकारियों और वालंटीयर्स द्वारा बचा लिया गया और एम्बुलेंस में पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया. चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है, जिससे उनके परिवारों और साथी भक्तों को कुछ राहत मिली है. 

श्रद्धालुओं की आमद को नियंत्रित करने के लिए पुरी प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बावजूद, लोगों की भारी संख्या के कारण मंदिर परिसर में अराजक स्थिति पैदा हो गई. इस घटना ने प्रमुख आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा- 'यहां मंदिर में किसी भी तरह की भगदड़ की स्थिति नहीं है. कुछ स्कूली छात्र कल मंदिर में दर्शन करने आए थे, क्योंकि उन्होंने सुबह से भोजन नहीं किया था, वे कमजोर हो गए थे. हमारी टीम ने उन्हें घटनास्थल से निकाला तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, इलाज के बाद उन्हें यहां से छुट्टी दे दी गई'. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement