कांग्रेस की यूथ विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने नीट यूजी (NEET UG 2021) परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग की है. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (Neeraj Kundan) ने इसके लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) को पत्र भी लिखा है.
नीरज कुंदन ने शिक्षा मंत्री को लिखे इस पत्र में छात्रों की समस्याओं की जानकारी देते हुए तारीख बदलने की मांग की है. NSUI का कहना है कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते कई बार नीट यूजी प्रवेश परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. इससे छात्रों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों के लिए तैयारी करना मुश्किल
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, 12वीं के बाद छात्र अपना भविष्य बनाने की ओर बढ़ते हैं. ऐसे में वे कई प्रवेश परीक्षाओं में भी हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार ज्यादातर प्रवेश परीक्षाएं लगातार चल रही हैं, ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षाओं की तैयारी करना बहुत मुश्किल है.
12 सितंबर को होनी है नीट प्रवेश परीक्षा
इस साल NEET UG की परीक्षा 12 सितंबर को होनी है. हालांकि, नीट परीक्षा से पहले और बाद में कई और प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं. नीरज कुंदन ने कहा, छात्र हमारे देश के भविष्य हैं. इसलिए हमें अपने भविष्य की देखभाल करनी चाहिए. NEET UG में प्रवेश कई छात्रों का सपना होता है, इसलिए हम शिक्षा मंत्री से अपील करते हैं कि वे छात्रों के सपनों को ना तोड़ें और NEET UG परीक्षा को दो हफ्ते तक बढ़ा दें.
नीरज ने लिखा, 7, 8 और 9 सितंबर को ICAR एग्जाम हैं. इसके बाद 11 सितंबर को मध्य प्रदेश बोर्ड का फिजिक्स का एग्जाम है. 13 सितंबर को सीबीएसई बोर्ड में गणित की परीक्षा है. इसलिए हम अपील करते हैं कि नीट की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए. हालांकि, इंडिया टुडे से बातचीत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी विनीत जोशी ने कहा कि नीट परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. ये तय तारीख यानी 12 सितंबर को होगी.
राम किंकर सिंह