भतीजे के जनेऊ में गांव जाने वाले थे बृजेश, Noida में हत्या की खबर मिलते ही बिलख उठे पत्नी-बच्चे और मां

Bihar News: नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में मारे गए बृजेश राय के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गमगीन पत्नी और पिता ने बृजेश की हत्या के समय मौजूद दोस्तों पर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
बेटे की मौत के बाद गमगीन अवस्था में मां. (दाएं मृतक बृजेश राय) बेटे की मौत के बाद गमगीन अवस्था में मां. (दाएं मृतक बृजेश राय)

रोहित कुमार सिंह / अरविंद ओझा

  • नोएडा/पटना,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • Noida के मॉल में हुई थी बृजेश राय की हत्या
  • बिहार के रहने वाले थे बृजेश राय
  • हत्या के 7 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके

दिल्ली से सटे नोएडा के नामी गार्डन गैलरिया मॉल में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर बृजेश राय को मार डाला गया. बृजेश बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे. बीते 25 अप्रैल को ही साली की शादी में शामिल होकर वह भागलपुर से नोएडा लौटे थे और अपनी मां से भी यह वादा करके आए थे कि 30 मई को होने वाले भतीजे के जनेऊ कार्यक्रम में जरूर आएंगे. लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर से पूरा परिवार बिलख उठा है.

Advertisement

सिवान के हसनपुरा गांव में बृजेश राय अपने बड़े भाई के नन्हे बेटे यानी भतीजे के जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में जाने वाले थे. 30 मई को यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला था. इससे पहले वह 20 अप्रैल को सपरिवार भागलपुर में साली की शादी में गए  थे और वहां से 25 अप्रैल को ही नोएडा वापस लौटे थे. यही तारीख उनके लिए आखिरी साबित हुई.

DPS स्कूल में टीचर हैं पत्नी

बृजेश राय अपने पीछे पत्नी पूजा राय और दो बच्चों (4 साल का बेटा और 3 साल की बेटी) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं. वह अपने छोटे से परिवार के साथ सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी में रहते थे. पूजा राय नोएडा के सेक्टर 132 स्थित डीपीएस स्कूल में टीचर हैं. कोई 4 माह पहले ही उनका परिवार मुंबई से नोएडा शिफ्ट हुआ था. इससे पहले बृजेश महाराष्ट्र में ही एक कंपनी में कार्यरत थे. उन्होंने नोएडा सेक्टर-80 स्थित एक बैटरी बनाने वाली बड़ी कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर नई नौकरी जॉइन की थी. 

Advertisement

बाउंसरों ने पीट-पीटकर मारा 

25 अप्रैल की शाम बृजेश राय ऑफिस के 6-7 सहकर्मियों के साथ के साथ नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में बने लोस्ट लेमन पब में पार्टी करने गए थे. यह बार लव ढींगरा नाम के एक कारोबारी का है. रात में बिल को लेकर हुए झगड़े में मॉल के बाउंसरों ने बृजेश को पीट-पीटकर मार डाला.

हॉस्पिटल पहुंचने पर पति के मर्डर का पता चला

मृतक की पत्नी पूजा का आरोप है कि पति के सभी दोस्तों ने घटना को छिपाया और उन्हें कोई सूचना नहीं दी. वो तो रात 12 बजे तक जब बृजेश घर नहीं पहुंचे तो पूजा ने उनके नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आया. यही नहीं, बृजेश के दोस्तों ने भी कॉल रिसीव नहीं किया. हालांकि, कुछ देर बाद बृजेश के दोस्तों ने कॉल पर जानकारी दी कि बृजेश की तबीयत खराब हो गई है और उसे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद जब पत्नी पूजा कैब करके हॉस्पिटल पहुंचीं तब उन्हें पति की हत्या की जानकारी लगी. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

उधर, बुधवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है. इसके अलावा उनके पेट की तिल्ली फटी हुई मिली और पेट में कुछ तरल पदार्थ मिलने की बात कही गई है. 

Advertisement

गांव में पसरा मातम

इस घटना की सूचना फोन कॉल पर बिहार में मृतक के मौजूद परिजनों को भी दी गई. छोटे बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद माता-पिता बुरी तरह बिलख उठे. साथ ही इस खबर के बाद हसनपुरा गांव में मातम पसर गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद बृजेश का पार्थिव शरीर गांव में पहुंच गया है, जहां उनका आज अंतिम संस्कार किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement