आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, जमानत याचिका पर जनवरी तक टाली सुनवाई

आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर ट्रायल कोर्ट में अतिरिक्त गवाहों को पेश करने की मांग की है. आसाराम ने कहा कि बढ़ती आयु और बीमारी की वजह से जमानत दी जाए. इसके अलावा याचिका में आसाराम ने अपनी बिगड़ती सेहत और बीमारी के बेहतर इलाज के लिए जमानत की गुहार लगाई है.

Advertisement
आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका पर जनवरी तक सुनवाई टाल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है. हम जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेंगे. 

उधर, आसाराम की ओर से कहा गया कि उनके मामले में बहुत धीमी गति से ट्रायल चल रहा है. आसाराम के वकील ने कहा कि जिस तरह ट्रायल चल रहा है, ऐसे में उनको यह नहीं लगता कि उनके खिलाफ ट्रायल कभी खत्म होगा. 

Advertisement

बढ़ती उम्र और बीमारी की वजह से मिले जमानत 

दरअसल, आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर ट्रायल कोर्ट में अतिरिक्त गवाहों को पेश करने की मांग की है. आसाराम ने कहा कि बढ़ती आयु और बीमारी की वजह से जमानत दी जाए. इसके अलावा याचिका में आसाराम ने अपनी बिगड़ती सेहत और बीमारी के बेहतर इलाज के लिए जमानत की गुहार लगाई है. 

जमानत अर्जी में आसाराम ने यह भी कहा है कि वे पिछले 9 सालों से जेल में बंद हैं. उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. वे लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें जमानत पर रिहाई का आदेश जारी करे, ताकि वे बेहतर इलाज करा सकें.

आसाराम पर गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. ये मामला साल 2013 का है. उसी मामले में साल 2018 में आसाराम को दोषी माना गया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी गई.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement