'विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे कुछ और दल', 'INDIA' की मीटिंग से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान

नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार

aajtak.in

  • पटना,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की अगली और तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर में होने जा रही है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन में आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं. मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं. मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है.

Advertisement

हालांकि जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन दलों के नाम का खुलासा तो नहीं किया जो विपक्षी गठबंधन में शामिल होने जा रहे है. लेकिन ये जरूर कहा कि मुंबई की मीटिंग में सीट-बंटवारे जैसे मसले पर जरूर चर्चा होगी.

मुंबई मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी बात

नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं. मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं. मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है.

Advertisement

हम सभी को एकजुट करना चाहते हैंः नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के मुंबई मीटिंग में शामिल होने को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए. मैं तो सभी को एकजुट करना चाहता हूं. बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सबको पता है कि इस गठबंधन से बीजेपी को नुकसान होने वाला है. 

नीतीश को PM कैंडिडेट बनाने की उठ रही मांग

नीतीश ने भले ही ये कहा हो कि उन्हें व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, लेकिन उनकी पार्टी के नेता लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनें. बिहार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार 'INDIA' के पीएम उम्मीदवार बनें. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार प्रधान मंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के कई राज्यों के लोग मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार खुद न तो भारत गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की इच्छा रखते हैं और न ही इसके संयोजक बनने की. 

Advertisement

इससे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार राज्य के फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले  NDA से मुकाबला करने के लिए 26 पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement