सीएम नीतीश कुमार ने की JDU की बैठक, झारखंड चुनाव को लेकर हुई चर्चा

जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "पार्टी एनडीए के हिस्से के रूप में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखती है. सीट-बंटवारे के फॉर्मूले जैसे विवरण बाद के चरण में तय किए जाएंगे." उन्होंने कहा, "झारखंड के कुर्मी और कुशवाहा नेताओं के अनुरोध के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी, जो हमारे सीएम से मुलाकात की मांग कर रहे थे.

Advertisement
नीतीश कुमार ने की जदयू की बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की जदयू की बैठक की अध्यक्षता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी राज्य झारखंड में भाजपा के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर अपनी पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता की और इसमें जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जो झारखंड के प्रभारी हैं, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और राज्यसभा सांसद खीरू महतो, जो जद (यू) के प्रमुख हैं, ने भाग लिया. ) 

Advertisement

बैठक के बाद, महतो ने संवाददाताओं से कहा, "हम भाजपा के साथ गठबंधन में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि, "पार्टी के सर्वोच्च नेता के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करना भी शामिल था. झारखंड में कुर्मी नेता कुछ समय से मांग उठा रहे थे और आज पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने इसका समर्थन किया. अब हम इस मुद्दे को संसद में और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाकर आगे बढ़ेंगे."

ढाई दशक पहले बिहार से अलग होकर बने झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. राज्य में वर्तमान में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन का शासन है, जिसने 2019 के चुनावों में एनडीए को सत्ता से बाहर कर दिया.

Advertisement

जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "पार्टी एनडीए के हिस्से के रूप में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखती है. सीट-बंटवारे के फॉर्मूले जैसे विवरण बाद के चरण में तय किए जाएंगे." उन्होंने कहा, "झारखंड के कुर्मी और कुशवाहा नेताओं के अनुरोध के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी, जो हमारे सीएम से मुलाकात की मांग कर रहे थे."
उन्होंने दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में सीएम की अनुपस्थिति पर सवाल उठाने वाले बिहार के विपक्षी दलों पर भी प्रकाश डाला. मंत्री ने कहा, "विपक्ष सवाल उठाता रहता है. लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और अच्छी गति से आगे बढ़ती रहेंगी."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement