'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', NHAI अफसर पर हमले से भड़के गडकरी, सीएम सुक्खू को किया फोन

शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी अचल जिंदल पर हुए हमले का मामला गरमा गया है. नितिन गडकरी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
NHAI अधिकारी पर हमले से भड़के गडकरी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) NHAI अधिकारी पर हमले से भड़के गडकरी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

Nitin Gadkari speaks on NHAI officials assaulted in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पीआईयू अधिकारी अचल जिंदल को पिटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारी को पिटने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने, इसकी निंदा करते हुए शासन का अपमान बताया है. 

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

Advertisement

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिमाचल के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों की ओर से NHAI PIU शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया हमला निंदनीय है और क़ानून के शासन के ख़िलाफ़ है. अपना काम कर रहे अधिकारियों पर इस तरह का क्रूर हमला करना न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डलता है, बल्कि संस्थागत गरिमा को भी चोट पहुंचाता है'.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर FIR

सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर NHAI अधिकारी अचल जिंदल के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकादमा दर्ज किया गया है. ढली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. सोमवार को पेश आया था मारपीट का मामला. BNS की धारा 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिमला ग्रामीण के SDM के सामने पूरी घटना हुई है. सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस ऑफ़िसर एसोसिएशन ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. 

Advertisement

एनएचएआई के चेयरमैन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को मंत्री अनिरुद्ध सिंह और एनएचएआई अधिकारी के बीच हुई झड़प को लेकर पत्र लिखा था.

यह भी पढ़ें: एक सदी में 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान... हिमाचल ऐसे ही नहीं झेल रहा कुदरती तबाही, ऐसे ही नहीं टूट रहे पहाड़

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज (मंगलवार) सुबह नितिन गडकरी से इस मामले पर बात हुई है. हमने कहा है कि क़ानून के दायरे के अंतर्गत जो कार्रवाई होनी चाहिए, वो होगी. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, देवभूमि के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक मंत्री का नाम एफआईआर में आए. ये कहा जाए कि एनएचएआई के अधिकारी को कमरे में बंद करके उनके सिर फोड़ने का काम किया जाए. आख़िर हिमाचल में कोई सरकार है भी या नहीं है? और अगर सरकार है तो सरकार के मंत्री किस काम में लगे हुए हैं?

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने क्या कहा?

पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार के काले कारनामों का दौर जिस प्रकार से घटित हो रहा है, जहां इनके नेता, विधायक ऐसी-ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो प्रदेश न पहले कभी देखी और न ही सुनी. एनएचएआई के अधिकारी को पीटने का मामला हैरान करने वाला है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement