दिल्ली ब्लास्ट: NIA ने मेडिकल छात्र को शादी समारोह से उठाया, पूछताछ के बाद मोबाइल जब्त

उत्तर दिनाजपुर में आतंकियों से संबंधों के शक में NIA द्वारा हिरासत में लिए गए अल-फला यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार अलम को शनिवार शाम पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उसके डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं और जरूरत पड़ने पर दोबारा पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन को लेकर जांच एजेंसी उसकी गतिविधियों की और जांच कर रही है.

Advertisement
दिल्ली ब्लास्ट मामले में मेडिकल छात्र से पूछताछ (Photo: ITG) दिल्ली ब्लास्ट मामले में मेडिकल छात्र से पूछताछ (Photo: ITG)

aajtak.in

  • उत्तर दिनाजपुर,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा हिरासत में लिए गए MBBS छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार आलम को पूछताछ के बाद शनिवार शाम रिहा कर दिया गया. आलम हरियाणा स्थित अल-फला यूनिवर्सिटी का छात्र है और फिलहाल लुधियाना में रहता है. उसका पैतृक गांव दिनाजपुर के दालकोला के पास है जहां वह अपनी मां और बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आया था.

Advertisement

NIA ने की पूछताछ

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने शुक्रवार सुबह सूरजपुर बाज़ार इलाके से आलम को हिरासत में लिया. एजेंसी उसकी मोबाइल लोकेशन की निगरानी कर रही थी और उसकी गतिविधियों पर संदेह जताया गया था. अधिकारियों के मुताबिक आलम शादी से लौट रहा था तभी NIA टीम ने उसे रोक लिया. शुरुआती पूछताछ सिलिगुड़ी स्थित NIA कार्यालय में की गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आलम को शनिवार शाम पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन उसका मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. एजेंसी ने स्पष्ट किया कि उसकी जांच अभी जारी है और आवश्यकता पड़ने पर उसे दोबारा बुलाया जा सकता है.

मेडिकल छात्र का मोबाइल जब्त

NIA अभी यह भी जांच कर रही है कि क्या उसका हालिया दिल्ली ब्लास्ट से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध है. अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच के बाद उसकी गतिविधियों की असल तस्वीर सामने आएगी. एक अधिकारी ने यह भी दावा किया कि आलम 'संदिग्ध तरीके से' एक स्टेशन के पास घूमता पाया गया था, जिसके आधार पर उसे रोका गया.

Advertisement

परिवार ने आरोपों से किया इनकार

परिवार और रिश्तेदारों ने सभी आरोपों को खारिज किया है. आलम के चाचा ने बताया, 'वह पढ़ाई में डूबा रहने वाला शांत स्वभाव का लड़का है, उसके बारे में ऐसे आरोप सुनना अकल्पनीय है. मां ने भी कहा कि उनका बेटा हमेशा कानून का पालन करने वाला और अपने काम में व्यस्त रहने वाला युवक है.' NIA द्वारा तफ्तीश जारी होने के कारण मामले की पूरी सच्चाई सामने आने में अभी समय लग सकता है, लेकिन रिहाई के बाद भी आलम पर जांच का साया बना हुआ है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement