NewsWrap-पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

ढाका में अपने भाषण के दौरान जहां पीएम मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया तो वहीं, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम को समाज के हर वर्ग से समर्थन प्राप्त हुआ. तो वहीं पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी दफ्तर के अंदर बम धमाका होने से सनसनी फैल गई.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (ट्विटर) पीएम नरेंद्र मोदी (ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

ढाका में अपने भाषण के दौरान जहां पीएम मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया तो वहीं, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम को समाज के हर वर्ग से समर्थन प्राप्त हुआ. तो वहीं पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी दफ्तर के अंदर बम धमाका होने से सनसनी फैल गई. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बांग्लादेश की धरती से पीएम मोदी ने साधा निशाना- पाकिस्तानी सेना का अत्याचार हमें याद है

ढाका में अपने भाषण के दौरान जहां पीएम मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया तो वहीं, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम को समाज के हर वर्ग से समर्थन प्राप्त हुआ.
 
2. IND vs ENG: जमकर बोला KL राहुल का बल्ला, शतक लगाकर आलोचकों को दिया जवाब

केएल राहुल एक बार फिर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 108 रनों की शानदार पारी खेली. 28 साल के राहुल ने पहले वनडे में भी नाबाद 62 रन बनाए थे.

3. बढ़ते कोरोना पर केंद्र की राज्यों को हिदायत- त्योहारों पर भीड़ रोकने को उठाएं जरूरी कदम

Advertisement

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से इस बात का ख्याल रखने को कहा है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करें. लोग भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग आदि का सख्ती से पालन करें.

4. बंगाल में मतदान से एक दिन पहले TMC के दफ्तर में बम धमाका, कार्यकर्ताओं में भिड़ंत से तनाव

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी दफ्तर के अंदर बम धमाका होने से सनसनी फैल गई. टीएमसी ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि टीएमसी दफ्तर के अंदर बम बनाते समय यह घटना हुई.

5. UP पंचायत चुनाव: 4 चरणों में वोटिंग, 2 मई को नतीजे, जानें किस जिले में कब वोटिंग

यूपी में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है. मतदान चार चरणों में होंगे जबकि 2 मई को नतीजे आएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement