पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले में जेडीयू नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इधर पीएम मोदी ने सबको फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान किया है. वहीं बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि वह रेट कम नहीं कर सकते हैं. पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 3 जिलों में 20 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें 3 जिलों में हुई हैं. दक्षिण बंगाल में सोमवार दोपहर बाद से कोलकाता समेत कई जिलों में भारी वज्रपात देखने को मिला. इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश भी हुई है. बिजली गिरने से मुर्शिदाबाद में 9, हुगली में 9 और पश्चिम मिदनापुर जिले में 2 लोगों की मौत हो गई थी.
2. महाराष्ट्र: पुणे की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, सात लोग जिंदा जले, 10 लापता
महाराष्ट्र के पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग अब भी लापता हैं. घटना पिरंगट इलाके के इंडस्ट्रियल जोन में हुई है. पिरंगट मुल्सी तालुका में स्थित है. घटनास्थल पर पांच दमकल टीम मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि घटना के समय 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे जिसमें से 20 लोगों को बचा लिया गया है.
3. बिहार: समस्तीपुर में जेडीयू नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की लूट
बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और जदयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी के भाई की बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी. बदमाशों ने उन पर हमला तब किया, जब वे बैंक से पैसे निकालकर अपने घर की ओर जा रहे थे. बदमाशों की संख्या 6 बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. इस घटना को दिनदहाड़े ही अंजाम दिया गया है.
4. सबको फ्री वैक्सीन के पीएम मोदी के ऐलान के क्या हैं मायने, पांच प्वाइंट में समझें
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम एक बड़ा ऐलान किया है. योग दिवस यानी 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की गई है. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा और अब केंद्र सरकार ही ये काम करेगी.
5. धर्मेंद्र प्रधान बोले- सरकार की आमदनी कम है और खर्च ज्यादा, अभी नहीं घटा सकते तेल के दाम
देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार पहुंच चुके हैं. पेट्रोलियम कंपनियां हर रोज कीमतों में इजाफा कर रही हैं. जनता बढ़ती कीमतों की मार से परेशान है. इन सबके बीच देश के पेट्रोलियम मंत्री ने संकेत दे दिए हैं कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से अभी निजात नहीं मिलने वाली.
aajtak.in