लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अंदरुनी कलह के बाद अब चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता नहीं रहे. वहीं कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. अब इस वायरस का नया वैरिएंट मिला है. जिसे 'डेल्टा प्लस' या 'एवाई.1' नाम दिया गया है. यह कोरोना के 'डेल्टा' वैरिएंट से बना है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. अब इस वायरस का नया वैरिएंट मिला है. जिसे 'डेल्टा प्लस' या 'एवाई.1' नाम दिया गया है. यह कोरोना के 'डेल्टा' वैरिएंट से बना है, जिससे बहुत ज्यादा संक्रमण बढ़ा था. माना जाता है कि यही वैरिएंट भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था.
2. कैसे हुआ LJP में चिराग तले अंधेरा? जानें 'अपनों' के बगावत की इनसाइड स्टोरी
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अंदरुनी कलह के बाद अब चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता नहीं रहे. चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति पारस लोकसभा में एलजेपी संसदीय दल के नेता होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा का मसला उठाया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के करीब दो दर्जन विधायक गायब रहे, जिसके बाद अटकलें तेज़ हो गई हैं.
4. राजस्थानः गो तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
राजस्थान में गो तस्करी के शक में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस पिटाई में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. इस में 9 को गिरफ्तार किया जा चुका है.
5. पंजाब: खुद को 2022 का नेता साबित करने में जुटे सिद्धू, कांग्रेस हाईकमान का फैसला जल्द
पंजाब में कांग्रेस पार्टी में मची अंदरुनी कलह पर अब कांग्रेस अलाकमान की नजर है. एक तरफ जहां कांग्रेस साफ कर चुकी है कि विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तो दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू खुद को नेता साबित करने में जुटे हैं.
aajtak.in