कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली में लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में घर लौटने के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र तक, प्रवासी मजदूर घर जाने को बेकरार नजर आ रहे हैं. वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में तीसरे चरण के ट्रायल के लिए इजाजत मांगी है. डीआरडीओ ने पूरक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली तैयार किया है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया है.
1- तालाबंदी का खौफ: दिल्ली से राजस्थान, महाराष्ट्र तक एक ही नजारा, सड़कों पर आया प्रवासी मजदूरों का सैलाब
कोरोना वायरस की जारी बेकाबू रफ्तार ने देश में एक बार फिर पिछले साल जैसे हालात बना दिए हैं. हर रोज ढाई लाख के करीब नए केस आ रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, कहीं टेस्ट नहीं हो रहे हैं. इस महासंकट की रफ्तार को रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लगा दी हैं. 2021 की इस तालाबंदी ने फिर सड़कों पर उसी नज़ारे को फिर से जिंदा कर दिया है, जहां लाखों की संख्या में मजदूर घर वापसी के लिए निकल पड़े हैं. दिल्ली हो या राजस्थान या फिर गुजरात और महाराष्ट्र हर तरफ से एक ही तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां हजारों की संख्या में मजदूरों की भीड़ अपने घर वापस जाने को बेकरार है.
2- कोरोना: जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी
मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी है. कंपनी ने भारत के ड्रग रेगुलेटर के सामने वैक्सीन के ट्रायल के साथ ही इंपोर्ट लाइसेंस की इजाजत के लिए आवेदन किया है. इस पर फैसला लेने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के कोविड-19 पर बनी विशेषज्ञ समिति की जल्द बैठक की मांग की गई है. दरअसल, पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने फैसला किया था कि अमेरिकी, यूरोपीय संघ, यूके, जापान और WHO की ओर से लिस्टेड इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज अप्रूवल दिया जाएगा.
3- पाक ने भारत से आने वाले यात्रियों पर 2 हफ्ते तक रोक लगाई, अमेरिका की भी हिदायत
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए पाकिस्तान ने अगले दो हफ्तों तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. ये रोक फ्लाइट से या बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आने वाले भारतीय यात्रियों पर लगी है. पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) की बैठक में भारतीय यात्रियों पर दो हफ्ते का बैन लगाने का फैसला लिया गया है. इस मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत को अगले दो हफ्तों के लिए कैटेगरी सी के देशों की लिस्ट में डाल दिया है. इसके तहत भारत से हवाई यात्रा या बॉर्डर के जरिए आने वाले यात्रियों पर रोक लग गई है.
4- ऑक्सीजन सिलेंडर का विकल्प हो सकती है DRDO की ये नयी खोज
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कोरोना के हालातों को देखते हुए SpO2 (Blood Oxygen Saturation) पूरक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली तैयार की है. बताया जा रहा है कि इसका उपयोग अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैनिकों के लिए किया जा सकता है. वहीं कोरोना मरीजों के लिए भी यह काफी मददगार साबित होगी. रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि यह स्वचालित प्रणाली, कोरोना के इस मुश्किल दौरा में वरदान साबित हो सकती है.
5- IPL: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से दी शिकस्त
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से शिकस्त दे दी है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. फाफ प्लेसिस के 33, मोईन अली के 26 और रायडू के 27 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. राजस्थान एक समय 189 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. 11 ओवर में उसका स्कोर 87-2 था. 12वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर आउट हुए. इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया.
aajtak.in