NewsWrap: पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं, बंगाल में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही बीजेपी का प्रचार वैन क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है. यूपी में अब महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा.

Advertisement
एयरपोर्ट पर होगा एंटीजन टेस्ट (फाइल फोटोः पीटीआई) एयरपोर्ट पर होगा एंटीजन टेस्ट (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं, बंगाल में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही बीजेपी का प्रचार वैन क्षतिग्रस्त किए जाने और गोदाम में चोरी की घटना सामने आई है. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है. यूपी में अब महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा. 

Advertisement

1- दिल्लीः प्रताप नगर में फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दिल्ली के प्रताप नगर में एक 1500 गज की फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों को 1:30 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन आग पर अभी काबू नही पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के काम होते हैं. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौने बनाने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम किए जाते हैं. आग लगने के दौरान इस जगह करीब 40 मजदूर थे, जो वक्त रहते हुए बाहर आ गए.

Advertisement

2- प्रचार वैन में तोड़फोड़, गोदाम में चोरी, बीजेपी का आरोप- TMC के गुंडों की करतूत 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (टीएमसी) के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. इस बीच, बंगाल में स्वभूमि के नजदीक कडापारा में बीजेपी के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोड़फोड़ की गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा में गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा लिए. बीजेपी ने यह आरोप उस समय लगाएं हैं जब चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस तोड़फोड़ और चोरी को लेकर FIR दर्ज कराई है. वहीं बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले पर टीएमसी पर निशाना साधा है.

3- महाराष्ट्र, केरल से UP आने वाले विमान यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, आदेश जारी

महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले विमान यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर यात्रियों का एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए. अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक आदेश जारी करते हुए बताया, "महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट हवाई अड्डों पर किया जाना चाहिए. जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें होम ऑइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच होनी चाहिए." अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वालों को एक सप्ताह के लिए घर में क्वारनटीन रहना रहना चाहिए. आदेश में यह भी कहा गया है कि रेल और बस मार्गों से आने वाले लोगों की निगरानी की जानी चाहिए और उनके अनुसार टेस्ट किया जाना चाहिए.

Advertisement


4- इस राज्य में पेट्रोल-डीजल पर 2% कम हुआ VAT, कम होंगे दाम

पुडुचेरी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए ईंधन पर वैट घटाया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में 2 फीसदी कमी की घोषणा की है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में राहत देने के लिए पहले भी कई राज्य वैट में कटौती कर चुके हैं. पेट्रोल पर टैक्स कम करने वाले राज्यों की गिनती में बीते मंगलवार को नागालैंड भी शामिल हो गया. इससे पहले पश्चिम बंगाल, मेघालय, राजस्थान और असम की सरकारों ने टैक्स कम किए थे.

5- UP: सीतापुर में महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप, जलाकर मारने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैवानों का जब गैंगरेप के बाद मन भर गया तो उन्होंने साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से महिला को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. हैवानों के चंगुल से छूटकर किसी तरह महिला बाहर आई और स्थानीय लोगों को आपबीती बताई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने के लिए कई घंटों तक मीडिया को घटनास्थल और हॉस्पिटल से दूर रखा और बाद में लीपापोती करते हुए बयान जारी किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement