देश में कमजोर होती कोरोना की दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर की आशंका ने बेचैनी बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46643 नए मामले सामने आए हैं और 981 संक्रमितों की जान गई है. जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने घर में घुसकर एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी, बेटी की हत्या कर दी. मुरादाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया.
1- देश में 24 घंटे में 1000 से कम मौतें, मिले कोरोना के 46643 नए केस
कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है लेकिन तीसरी लहर की आशंका ने बेचैनी बढ़ा दी है. इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,643 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है और ये आंकड़ा हजार से नीचे चला गया है. रविवार को देश में कोरोना से 981 मरीजों की मौत हुई. कम होते कोरोना मामलों के बीच डेल्टा प्लस की आहट भी परेशान कर रही है. इसी बेचैनी और परेशानी का अंत करने के लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन ही महामारी की रामबाण इलाज है और वैक्सीन नहीं लगवाना ज्यादा खतरनाक है.
2- जम्मू-कश्मीरः SPO और उनकी पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, आतंकियों की नापाक हरकत
बीती रात करीब 11 बजे कुछ आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर हमला कर दिया था. आतंकियों ने उन पर, उनकी पत्नी रजा बेगम और उनकी बेटी राफिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. 41 साल के फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और उनकी बेटी को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था. घायल हालत में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई.
3- जम्मू एयरबेस अटैक: पहली बार UAV से हमला, रडार की नजर से कैसे बचा ड्रोन?
ऊंची दीवारें, कंटीले तार और सेना की चौकियां अब आंतकी हमलों को रोकने के लिए नाकाफी है. एक सुरक्षित दूरी से दुश्मन हमला कर सकता है. ऐसे ड्रोन होते हैं जो 20 किलोमीटर तक उड़ान भर सकते हैं और साथ ही कुछ किलोग्राम के भार भी अपने साथ लेकर उड़ सकते हैं. पिज्जा से लेकर बम तक कई ऐसी चीजें हैं जो अनमैंड एरियल व्हीकल अपने साथ लेकर हजारों किलोमीटर तक दो दिनों तक अपने साथ रॉकेट और बम लेकर उड़ सकते हैं. इस हमले में आतंकियों ने टाइप 1 या फिर टाइप 2 यूएवी का इस्तेमाल किया.
4- मुरादाबादः NH-9 पर बस और पिकअप पलटी, हादसे में 5 की मौत, दर्जनभर घायल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-9 पर सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां हाइवे पर एक बस और एक पिकअप पलट गई. हादसे में अब तक 5 की मौत हो गई है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. हादसा मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित लखनऊ हाइवे पर हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस ने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गईं.
5- नहीं चली भारतीय बल्लेबाजी, ब्यूमोंट और साइवर ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत
इंग्लैंड ने पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को 91 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और ऑलराउंडर नताली साइवर के बीच अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने ये जीत हासिल की. भारतीय टीम को धीमी और ढीली बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के 108 गेंदों में बनाए गए 72 रनों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन तक ही पहुंच पाया.
aajtak.in