NEWSWRAP: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें 

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इस घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन सुरंग में तीन और शव बरामद हुए थे.

Advertisement
उत्तराखंड के चमोली में रेस्क्यू के दौरान आईटीबीपी के जवान.(फाइल फोटो) उत्तराखंड के चमोली में रेस्क्यू के दौरान आईटीबीपी के जवान.(फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. इस घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन सुरंग में पांच और शव बरामद हुए, जिसके बाद इस त्रासदी में मरने वाले लोगों की संख्या 43 हो गई है. साथ ही पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें 

Advertisement

1- चमोली: रेस्क्यू के बीच तपोवन सुरंग से मिले पांच और शव, ग्लेशियर हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत

 उत्तराखंड के चमोली जिले में  इससे पहले शनिवार को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया था कि एनटीपीसी टनल में खुदाई का काम 136 मीटर तक हो गया है. शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया था. लापता 204 लोगों में से 38 लोगों के शव बरामद किए थे जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया है. राहत कार्य अब भी जारी है. 

2- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 88 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

दिल्ली में तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब करीब 30 पैसे की वृद्धि की गई है. नए दाम के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 0.29 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 88.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 0.32 पैसे की वृद्धि के साथ 79.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement

3- गांधी परिवार से रिश्ते, नरसिम्हा राव से तकरार, जानें क्या-क्या बोले गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद आजतक के ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उन्होंने गांधी परिवार से खटास, नरसिम्हा राव से तकरार और और पीएम मोदी से अपने रिश्तों समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. 

4- पुलवामा हमले की दूसरी बरसी: आत्मघाती हमले में शहीद हुए थे 40 जवान, 12 दिनों में भारत ने लिया था बदला

पूरे विश्व में 14 फरवरी का दिन यूं तो वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है, लेकिन भारत के इतिहास में यह दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. आतंकियों ने दो साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.

5- केरल: CAA पर सियासी रार! CM पिनराई विजयन बोले- राज्य में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून

केरल में होने वाले चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सियासी रार होती नजर आ रही है. एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद देश में सीएए लागू करने की बात कही है, वहीं केरल के मुख्यमंत्री ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement