NEWSWRAP: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी घमासान रफ्तार पकड़ रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 291 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी 57 सीटों पर टिकटों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
पीएम मोदी और ममता बनर्जी पीएम मोदी और ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

पश्चिम बंगाल में टिकटों के ऐलान के बाद सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. तेज होती जुबानी जंग के बीच आज यानी 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें 

1. बंगाल में आज दीदी बनाम मोदी! कोलकाता में पीएम की मेगा रैली तो सिलीगुड़ी में ममता भरेंगी हुंकार

Advertisement

पश्चिम बंगाल में तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दिन में दो बजे ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जहां दक्षिण बंगाल में रैली कर रहे होंगे, वहीं सीएम ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सड़क पर उतर कर दम दिखाएंगी.


2. असम: कांग्रेस ने जारी किए 40 उम्मीदवारों के नाम, CM सोनोवाल के खिलाफ इन्हें मिला टिकट 

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. असम में 126 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा गोहपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस की इस लिस्ट में छह मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है.


3. रुपेश सिंह मर्डर केसः पत्नी ने CM नीतीश से की HC की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की 12 जनवरी को हुई हत्या के मामले में पत्नी नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से CBI जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकर उन्होंने पटना हाईकोर्ट की निगरानी में CBI से जांच कराने का अनुरोध किया है.

4. तमिलनाडु चुनावः कांग्रेस-DMK गठबंधन में किसके हिस्से कितनी सीट, ऐलान आज

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल जहां सत्ता तक पहुंचने की इस चुनावी जंग में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं, वहीं गठबंधन में सीट बंटवारे को भी अंतिम रूप देने पर माथापच्ची की जा रही है. सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान किया जा चुका है.

5. UP: मेडिकल कॉलेज में फर्जी दाखिला दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एमबीबीएस और मेडिकल पीजी में दाखिला दिलाने का लालच देकर देशभर में करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. नीट परीक्षा देने वाले करीब 26 लाख छात्रों का अवैध डेटा भी बरामद किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement