तो क्या नए संसद भवन में पेश होगा इस साल का बजट? जनवरी के अंत तक तैयार हो जाएगी पार्लियामेंट

देश का नया संसद भवन जनवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल भवन के अंदर साज-सज्जा का काम चल रहा है, जिसे कि तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी कि संसद का आगामी बजट सत्र नए भवन में होगा या मौजूदा भवन में, इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है.

Advertisement
देश की नई संसद देश की नई संसद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

देश का नया संसद भवन जनवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसकी आंतरिक सज्जा को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी कि संसद का आगामी बजट सत्र नए भवन में होगा या मौजूदा भवन में, इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है.

नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा, देश के पॉवर कॉरिडोर के पुनर्विकास का हिस्सा है. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का कायाकल्प, साझा केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास और एक नया उप-राष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण भी CPWD द्वारा निष्पादित की जा रही परियोजना का हिस्सा है. यह केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

Advertisement

लगभग पूरा हुआ संसद भवन का काम

एक सरकारी सूत्र ने कहा, 'नया संसद भवन इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. आंतरिक फिनिशिंग का काम बहुत तेज गति से चल रहा है. दो साल पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ था. एक अन्य सूत्र ने सोमवार को बताया कि सरकार जल्द ही नए संसद भवन के उद्घाटन पर फैसला लेगी.

अब सरकार को लेना है उद्घाटन का फैसला

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि भवन के उद्घाटन की तारीख का चयन करना सरकार पर निर्भर है. बता दें कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी.

नए संसद भवन में इतनी सुविधाएं

बता दें कि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रहा है जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा.

Advertisement

परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement