सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर 'क्रेडिट वॉर'! ममता बनर्जी बोलीं- हमने बनाया था केंद्र पर दबाव

Netaji Subhas Chandra Bose: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार पर दबाव बनाया इसलिए सरकार अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित करने जा रही है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (File Pic) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (File Pic)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • मूर्ति बनाने से खत्म नहीं हो जाता है केंद्र का कामः ममता
  • नेताजी की मौत आज भी एक रहस्य हैः ममता

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर लगाई गई उनकी होलोग्राम प्रतिमा पर राजनीति तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नेताजी की प्रतिमा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उन्होंने केंद्र सरकार पर इसके लिए दवाब बनाया था, इसलिए सरकार अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित करने जा रही है.

Advertisement

इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र से अपील की है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा को स्थापित किया है.

मूर्ति स्थापना का मतलब सम्मान नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि महज मूर्ति बनाने से केंद्र सरकार का काम खत्म नहीं होता और ना ही इसका मतलब है कि उनका सम्मान किया जा रहा है. बंगाल की सीएम ने यह भी कहा कि नेताजी की मृत्यु की तारीख अभी भी अज्ञात है. उन्होंने कहा, 'हम अभी भी नहीं जानते कि नेताजी के साथ क्या हुआ. यह अभी भी एक रहस्य है. आज तक हम नेताजी के ठिकाने के बारे में नहीं जानते हैं. बीजेपी ने कहा था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो इस पर काम करेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ.'

Advertisement

बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों?

इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे और गणतंत्र दिवस के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी को खारिज करने का मुद्दा भी उठाया. ममता ने पूछा बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों? केंद्र ने गणतंत्र दिवस के लिए बंगाल की झांकी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एक बार जब मैंने टैगोर पर झांकी का प्रस्ताव रखा, तो भी केंद्र ने उसे अस्वीकार कर दिया गया था ऐसा क्यों?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement