नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत दौरा, PM मोदी से करेंगे मुलाकात, वाराणसी जाने का भी कार्यक्रम

Nepal PM Sher Bahadur Deuba: नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में जुलाई 2021 में पांचवीं बार शपथ लेने के बाद शेर बाहदुर देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है. पड़ोसी देश के पीएम भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

Advertisement
नेपाल के PM का स्वागत करते BJP अध्यक्ष नड्डा. नेपाल के PM का स्वागत करते BJP अध्यक्ष नड्डा.

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • नेपाल के पीएम तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं
  • पत्नी आरजू देउबा भी हैं PM के साथ

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार से दिन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पड़ोसी देश के पीएम आज नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. नेपाल के पीएम के साथ उनकी पत्नी डॉ. आरजू देउबा भी आई हैं.   

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर तीन दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार शाम नई दिल्‍ली पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्‍नी डॉ. आरजू देउबा और एक उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल मंडल भी आया है.  पिछले साल जुलाई में पांचवीं बार सत्‍ता में आने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है. 

Advertisement

देउबा से आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. जबकि अपनी यात्रा के दूसरे दिन नेपाली प्रधानमंत्री अन्य कार्यक्रमों के अलावा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा 3 अप्रैल को नेपाल के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी भी जाएंगे.   

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को शेर बहादुर देउबा काशी के  कालभैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और नेपाली मंदिर में पूजन-दर्शन करेंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले सीएम योगी विदेशी मेहमान का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. 

नेपाल से आखिरी बार मई 2019 में तत्कालीन पीएम केपी ओली ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत दौरा पर आए थे. इससे पहले पीएम मोदी अगस्त 2018 में काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के लिए नेपाल गए थे, जो कि मई 2018 में नेपाल की राजकीय यात्रा से पहले हुआ था. 

Advertisement

नेपाल की संसद में वोट ऑफ कॉन्फिडेंस जीतने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने शेर बहादुर देउबा को बधाई दी थी. इसके बाद 19 जुलाई 2021 को दोनों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. पीएम मोदी और शेर बहादुर देउबा के बीच सबसे हालिया मुलाकात 2 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में COP 26 के मौके पर हुई थी. 

शेर बहादुर देउबा सात दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं. वह नेपाली कांग्रेस के एक अनुभवी राजनेता हैं. पीएम के तौर पर देउबा का यह पांचवां कार्यकाल है. उनका पहला कार्यकाल सितंबर 1995 से मार्च 1997 तक था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement