महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलीं NCP नेता सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र में ‘100 करोड़ की वसूली’ के दावों को लेकर राज्य सरकार घिरी हुई है, इस बीच सरकार के सहयोगियों के बयान भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस सभी संकट के बीच बीते दिन एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. 

Advertisement
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर दी जानकारी (फाइल फोटो: PTI) एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर दी जानकारी (फाइल फोटो: PTI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • महाराष्ट्र की राजनीति में जारी है हलचल
  • सोनिया गांधी से मिलीं NCP की सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से लगातार उठापटक जारी है. ‘100 करोड़ की वसूली’ के दावों को लेकर राज्य सरकार घिरी हुई है, इस बीच सरकार के सहयोगियों के बयान भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस सभी संकट के बीच बीते दिन एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. 

सुप्रिया सुले ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया. 

Advertisement


दरअसल, बुधवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने आवास पर महाराष्ट्र के सभी सांसदों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था. यहां शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज भी पहुंचे थे. 

शरद पवार इस भोज से जल्द निकल गए, फिर सुप्रिया सुले भी निकलीं और जिसके बाद अब सुप्रिया सुले और सोनिया गांधी की मुलाकात की जानकारी आई है. 

इन बयानों के बीच खास है मुलाकात
सोनिया गांधी की सुप्रिया सुले संग मुलाकात इसलिए भी खास है, क्योंकि महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बीते दिनों ये मांग हुई थी कि अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यूपीए गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.

सिर्फ इतना ही नहीं, शरद पवार ने भी अपने एक बयान में संकेत दिया था कि अब विपक्षी पार्टियों को गैर-कांग्रेसी समीकरण पर जोर देना चाहिए, ताकि भाजपा से मिलकर मुकाबला किया जा सके. 

इन दो बड़े बयानों को लेकर भले ही कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा रिएक्शन नहीं आया हो, लेकिन पार्टी में हलचल जरूर मची रही. सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस पूरे विवाद पर अपडेट ले चुकी हैं.

आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए वसूली के आरोपों और एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार लगातार निशाने पर है. बीजेपी ने सड़क से लेकर संसद तक महाराष्ट्र सरकार को घेरा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी साझेदार हैं.
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement