समीर वानखेड़े ने गोवा में बड़े ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, गांजा, कोकीन समेत नशीली चीजें बरामद

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने 2 महिला ड्रग सप्‍लायर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों महिला ड्रग्स सप्लायर्स से एनसीबी की टीम ने 1 किलो गांजा, ड्रग की 49 गोलियां, 2.2 ग्राम कोकीन, 1 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है.

Advertisement
समीर वानखेड़े समीर वानखेड़े

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • गोवा में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
  • समीर वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

आर्यन खान ड्रग्स मामले से विवादों में आए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने गोवा में नए साल के मौके पर ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

जिस वक्त पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा था, उस वक्त समीर वानखेड़े और उनकी टीम गोवा में छापेमारी कर रही थी. एनसीबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि गोवा में एक पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई होनी थी. 

Advertisement

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने 2 महिला ड्रग सप्‍लायर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों महिला ड्रग्स सप्लायर्स से एनसीबी की टीम ने 1 किलो गांजा, ड्रग की 49 गोलियां, 2.2 ग्राम कोकीन, 1 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है.

दरअसल मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सूचना मिली थी कि 31 दिसंबर की रात गोवा में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई होनी है. इसके बाद मुंबई की एनसीबी टीम ने गोवा एनसीबी टीम को इसकी सूचना दी और साथ मिलकर गोवा में कई ठिकानों पर छापेमारी की. 

एनसीबी को ये भी जानकारी मिली थी कि गोवा की स्थानीय महिला एक विदेशी महिला के साथ मिलकर वहां ड्रग सिंडिकेट चला रही है. इसके बाद  31 दिसंबर की शाम को तकरीबन 7 बजे गोवा के सियोलिम वाड़ी इलाके से गोवा की रहने वाली महिला और नाइजीरियन मूल की महिला को एनसीबी टीम ने दबोचा लिया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि सिंडिकेट काफी बड़ा है, जिसको तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement