भारत सरकार और ट्विटर के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने कुछ ट्विटर अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए ट्विटर को कहा है और सख्त रुख अख्तियार किया है. अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से इसी मसले पर तंज कसा गया है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को ट्वीट किया कि क्या लिखूं, कलम जकड़ में हैं..कैसे लिखूं, हाथ तानाशाह की पकड़ में है. #TwitterCensorship
आपको बता दें कि सिद्धू की ओर से लगातार किसान आंदोलन, कृषि कानून के मसले पर सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का ये ट्वीट तब आया है, जब भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद हो रहा है. सरकार की ओर से बीते दिनों किसान आंदोलन, खालिस्तान मसले से जुड़े 250 से अधिक ट्विटर अकाउंट डिलीट करने को कहा था. हालांकि, ट्विटर ने ऐसा नहीं किया.
जिसके बाद अब भारत सरकार की ओर से ट्विटर को सख्त एक्शन लेने को कहा गया है. साथ ही कह दिया गया है कि इन विवादित अकाउंट्स को डिलीट करना ही होगा. गौरतलब है कि जिन अकाउंट्स को लेकर विवाद हुआ था, उनपर किसान आंदोलन को भड़काने और विवादित हैशटेग चलाने का आरोप था.
aajtak.in