प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी देशों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है. लेकिन इस बार एक देश को नहीं बुलाया गया. उन्होंने (पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है. तो फिर, यह भी एक संकेत देता है..' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा.'
उधर, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा, अभी तक हमें (कांग्रेस नेताओं को) सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल और INDIA ब्लॉक की अग्रणी पार्टी होने के बावजूद हमें सूचित नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है.
सोनिया गांधी को दोबारा कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर शशि थरूर ने कहा, मुझे खुशी है कि उन्हें दोबारा सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है.
राहुल गांधी पर थरूर ने कहा, 'हर कोई राहुल गांधी का नेतृत्व चाहता है. अब हमारे पास INDIA गठबंधन के 234 सांसद हैं. जब हम साथ मिलकर काम करेंगे तो सरकार को बहुत मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. जिसके लिए बहुत मजबूत आवाज की जरूरत है, जो सिर्फ राहुल गांधी की हो सकती है.'
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ नौ जून को शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विदेशी मेहमान भी आने वाले हैं. राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एकदम जबरदस्त है.
aajtak.in