आज ही पहली बार सीएम बने थे मोदी, शेयर की 25 साल पुरानी फोटो

प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. यह जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर दी. 2014 में मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और तब से लगातार सत्ता में हैं. उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद बताया.

Advertisement
नरेंद्र मोदी ने आज ही गुजरात सीएम के रूप में ली थी शपथ. (Photo: X/Narendra Modi) नरेंद्र मोदी ने आज ही गुजरात सीएम के रूप में ली थी शपथ. (Photo: X/Narendra Modi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने राजनीतिक जीवन के एक अहम पड़ाव पर भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने कहा कि 2001 में आज ही के दिन उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और अब वे सरकार के मुखिया के रूप में जनता की सेवा के अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.

मोदी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, '2001 में आज ही के दिन मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आज मैंने सरकार के मुखिया के रूप में ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन की सेवा करने के अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह सिद्धि मुझे भारत की जनता का बहुत बड़ा आशीर्वाद है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन वर्षों में हर एक दिन और हर एक क्षण उन्होंने देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का प्रयास किया है. उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप सभी लोगों का निरंतर स्नेह मिला है.'

2001 से सत्ता में हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, और 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने. तब से लेकर अब तक वे लगातार सत्ता में हैं. यानी दो दशक से अधिक समय से सरकार के मुखिया के रूप में कार्य कर रहे हैं.

बता दें कि मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गुजरात में विकास, उद्योग, बुनियादी ढांचे और डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया. राज्य में उनकी नीतियों ने विकास मॉडल और निवेश आकर्षित करने की क्षमता के लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.

Advertisement

चर्चा में रहा मोदी का गुजरात मॉडल

मोदी के गुजरात मॉडल की चर्चा राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर खूब हुई. बिजली, सड़क, उद्योग और डिजिटल गवर्नेंस में उनके प्रयासों को विशेष सराहना मिली. इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की राह भी तैयार की, जिसके बाद 2014 में वे पूरे देश के प्रधानमंत्री बने.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement