आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की रहस्यमय मौत, जहर देने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वल को मालदा के इंग्लिशबाजार कस्बे में उसके किराए के घर से मालदा पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृत छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.

Advertisement
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में प्रेमी गिरफ्तार. (File Photo: ITG) आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में प्रेमी गिरफ्तार. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अंतिम वर्ष की एक छात्रा की मालदा स्थित  अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में अब पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. वह भी मालदा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर है. मृत छात्रा के परिजनों ने इंग्लिशबाजार पुलिस थाने में अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय अनिंदिता सोरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आरोपी उज्ज्वल सोरेन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एफआईआर में वह नामजद आरोपी था. अपनी शिकायत में अनिंदिता की मां अल्पना टुडू ने आरोप लगाया है कि उज्ज्वल ने उनकी बेटी को जहर दे दिया, क्योंकि वह मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जोर दे रही थी, जिसे वह टाल रहा था.

अनिंदिता और उज्ज्वल ने मंदिर में की गुपचुप शादी 

अल्पना टुडू ने दावा किया, 'जब हमने उसे अस्पताल के सीसीयू में देखा, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था.' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दोनों हाल ही में पुरी गए थे, जहां अनिंदिता और उज्ज्वल ने एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थीं. हालांकि, बाद में वह औपचारिक रूप से विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने से मुकर गया, जिसके कारण दोनों के बीच बार-बार झगड़े और तकरार होने लगी और मेरी बेटी काफी दबाव में आ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'लेफ्ट नेताओं ने भीड़ को उकसाने की साजिश रची',आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने दायर की चार्जशीट

दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की निवासी अनिंदिता की मुलाकात उज्ज्वल से सोशल मीडिया और विभिन्न मेडिकल प्रोग्राम के दौरान हुई थी और उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. मृत छात्रा की मां अल्पना टुडू ने कहा, 'कल हमें उज्ज्वल का फोन आया कि अनिंदिता गंभीर रूप से बीमार पड़ गई है और उसे मालदा अस्पताल ले जाया गया है. आज हमें बताया गया कि उसकी मृत्यु हो गई. हमें पता है कि वह उससे शादी करने के लिए कह रही थी. हमारी बेटी पिछले रविवार को बालुरघाट स्थित हमारे घर आई थी और अगले दिन कोलकाता चली गई. फिर वह मालदा कैसे पहुंची और बीमार पड़ गई? हम चाहते हैं कि पुलिस उससे पूछताछ करे.'

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का चलेगा पता

अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वल को मालदा के इंग्लिशबाजार कस्बे में उसके किराए के घर से मालदा पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृत छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट के नेता और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी अनिकेत महतो ने शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'हम परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं. आरजी कर की छात्रा की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे पकड़कर सजा मिलनी चाहिए. उसकी मां के आरोपों की पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement