'नफरत पैदा करने वाला काम न हो...', हिमाचल में मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का विरोध, भड़के मुस्लिम

Himachal Pradesh: मुस्लिम सुधार सभा ने हमीरपुर के उपायुक्त से मुलाकात कर मूर्ति मस्जिद के सामने न लगाने की मांग की है. मुस्लिम सभा का कहना है कि मस्जिद में आस-पास के इलाके के मुस्लिम नामाज पढ़ने आते है. अगर मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति होगी तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है.

Advertisement
हमीरपुर के सुजानपुर बाजार की एक तस्वीर. हमीरपुर के सुजानपुर बाजार की एक तस्वीर.

अशोक राणा

  • हमीरपुर ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक मस्जिद के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का मुस्लिम समाज ने विरोध जताया है. डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करके मुस्लिम सुधार सभा ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करने की मांग की है.  

नगर परिषद सुजानपुर में मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का मुस्लिम सुधार सभा ने विरोध जताया है. कहा है कि प्रतिमा लगाए जाने सेकोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे मस्जिद के सामने न लगाया जाए. यदि ऐसा होता है तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है. 

Advertisement

मुस्लिम धर्म के लोगों का कहनाा कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों के मुस्लिम पहुंचते हैं. यदि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा होगी तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है. इसी समस्या को लेकर मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर से मिला. उपायुक्त ने मामला आगामी कार्रवाई के लिए एसडीएम सुजानपुर को मार्क किया है. मामले में आगामी कार्रवाई एसडीएम सुजानपुर की तरफ से की जाएगी. देखें Video:-

मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर के महासचिव रफीक ने कहा, ''शहर का सौंदर्यीकरण होना अच्छी बात है. शहर सुंदर होना भी चाहिए. सौंदर्यीकरण की दृष्टि से सुजानपुर में बेहतर कार्य हो रहे हैं, लेकिन मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप का स्टेचू लगाया जाना सही नहीं है. यहां पर छोटी मस्जिद है और कई क्षेत्रों के लोग ईद पर नमाज पढ़ने के लिए यहां आते हैं. ऐसे में हिंदू-मुस्लिम में नफरत की भावना पैदा हो सकती है, इसलिए इस स्टेचू को कहीं अन्य जगह पर स्थापित कर दिया जाए. स्टेचू को लगाए जाने के संदर्भ में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसकी जगह बदल दी जाए ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement