ईद को लेकर मुस्लिम संगठनों की अपील, किसी के उकसावे में न आएं मुसलमान
मुस्लिम संगठनों ने मुसलमानों के लिए अपील जारी की है. कहा गया है कि ईद का यह मौका सबके लिए फिर से अच्छे संबंधों की बहाली का अवसर बने और किसी भी सांप्रदायिक तत्व को नफरत फैलाने का मौका न मिले.
ईद के अवसर पर मुस्लिम संगठनों की ओर से मुसलमानों के लिए एक अपील जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में सांप्रदायिक सौहार्द बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नफरत फैलाने वाले तत्व देश में शांति और भाईचारा खत्म करना चाहते हैं.
आगे लिखा है कि ईद का यह मौका सबके लिए फिर से अच्छे संबंधों की बहाली का अवसर बने और किसी भी सांप्रदायिक तत्व को नफरत फैलाने का मौका न मिले. इसके लिए मुसलमानों के सभी प्रमुख संगठनों और धार्मिक हस्तियों ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि वो रमजान में और ईद के अवसर पर नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें.
Advertisement
अपनी बस्तियों और मोहल्लों में शांति समितियों के साथ और हम वतन भाइयों के साथ बैठकें करके सुनिश्चित करें कि किसी भी अराजक तत्व को नफरत फैलाने का मौका न मिले, अगर कोई ऐसा करता है तो सभी मिलकर उसके खिलाफ प्रशासन से शिकायत करें.
स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करें और प्रयास करें कि वे किसी भी तरह से कानून और व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देंगे.
राज्य, जिला, स्थानीय स्तर पर अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करें और उनसे अपील कराएं किसी भी दल या सांप्रदायिक तत्वों के दबाव में लोग ऐसा काम न करें जिससे देश में शांति प्रभावित हो.
कोशिश करें कि गैर मुस्लिम शख्सियतों के साथ-साथ इंसाफ पसंद पत्रकार ईदगाह के बाहर मौजूद रहें, जहां संभव हो सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाए.
सभी मुसलमान ईदगाह जाते और लौटते समय शांतिपूर्ण रहें और अगर कोई उन्हें भड़काने की कोशिश करे तो उसके उकसावे में न आएं.
ईद के खुतबे में बहुत सावधानी और स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें ताकि आपकी बातों को कोई गलत तरीके से पेश न कर सके.
aajtak.in