यूपी से परिवार के साथ दिल्ली आ गए शायर मुन्नवर राना, एम्स में किडनी की बीमारी का करवाएंगे इलाज

Munawwar Rana News: दिल्ली के एम्स में मुनव्वर राना अपना इलाज कराने आए हैं. वह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. मुनव्वर के साथ उनका परिवार भी दिल्ली आया है. यूपी चुनाव में अपने बयान को लेकर वह चर्चा में आ गए थे.

Advertisement
मुन्नवर राना (File Pic) मुन्नवर राना (File Pic)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं मुनव्वर राना
  • गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं मुनव्वर राना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य छोड़ने की बात करने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना दिल्ली आ गए हैं. खास बात यह है कि मुनव्वर राना के साथ उनका परिवार भी दिल्ली आ गया है.

दरअसल, मुनव्वर राना किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. शायर मुनव्वर राना को मूत्र नली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही मुनव्वर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं. 

Advertisement

पहले भी हुए थे एम्स में भर्ती
महज कुछ दिनों पहले ही मुनव्वर राना को एम्स से छुट्टी मिली थी. शायर मुनव्वर राना 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले क़रीब 20 दिन लखनऊ के PGI और 10 दिन लखनऊ मेदांता में भर्ती थे. ठीक न हो पाने पर एम्स आए थे. हालांकि कुछ दिनों के इलाज के बाद राना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

उत्तर प्रदेश चुनाव में दिया था बड़ा बयान
बता दें कि यूपी चुनाव का बिगुल बजते ही शायर मुनव्वर राना ने कहा था, 'योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement